बचना ऐ हसीनों-हम किसी से कम नहीं १९७७
दुश्मन बोला जाए और वो जनता को पसंद आ जाय, क्या बात है.
ऐसा ही अनूठा गीत है फिल्म हम किसी से कम नहीं में. गीत
अपने ज़माने का हिट गीत है और इसे दोबारा इस्तेमाल किया
गया रणवीर कपूर वाली फिल्म बचना ऐ हसीनों में शीर्षक गीत
के रूप में.
मजरूह सुल्तानपुरी के लिखे और आर डी बर्मन द्वारा स्वरबद्ध गीत
को बने ४० वर्ष हो चुके हैं मगर इसका जलवा आज भी बरकरार
है. किशोर कुमार ने इसे गाया है.
गीत के बोल:
बचना ऐ हसीनों लो मैं आ गया
हुस्न का आशिक़ हुस्न का दुश्मन
अपनी अदा है यारों से जुदा
बचना ऐ हसीनों लो मैं आ गया
हुस्न का आशिक़ हुस्न का दुश्मन
अपनी अदा है यारों से जुदा
बचना ऐ हसीनों लो मैं आ गया
हे दुनिया में नहीं है आज मेरा सा दीवाना
प्यार वालों की जुबां पे है मेरा ही तराना
सबकी रंग भरी आँखों में आज
चमक रहा है मेरा ही नशा
बचना ऐ हसीनों लो मैं आ गया
जाम मिलतें हैं अदब से शाम देती है सलामी
गीत झुकते है लबों पे साज़ करते हैं गुलामी
हो कोई परदा हो या बादशाह
आज तो सभी हैं मुझपे फ़िदा
बचना ऐ हसीनों लो मैं आ गया
एक हंगामा उठा दूं मैं तो जाऊं जिधर से
जीत लेता हूँ दिलों को एक हल्की सी नज़र से
महबूबों की महफ़िल में आज
छाई है छाई है मेरी ही अदा
बचना ऐ हसीनों लो मैं आ गया
हुस्न का आशिक़ हुस्न का दुश्मन
अपनी अदा है यारों से जुदा
………………………………………………………………..
Bachna ae haseenon-Hum kisi se kam nahin 1977
Artist: Rishi Kapoor
0 comments:
Post a Comment