जाने दो ना-सागर १९८५
भी बज रहे हैं. फिल्म में सभी रंगों के गीत हैं. इन्हीं में से
एक है भावनाओं का सैलाब उडेलता गीत.
आशा भोंसले और शैलेन्द्र सिंह का गाया ये गीत जावेद अख्तर
ने लिखा है. इसकी धुन तैयार की है पंचम ने. नायक नायिका
को आप पहचान ही लेंगे ऐसा हमारा विश्वास है.
मूल गीत भूत बन गया है इसलिए अब यूट्यूब पर ही दिखेगा.
गीत के बोल:
जाने दो ना
हे पास आओ ना
हो ओ ओ जाने दो ना
हे पास आओ ना
छुओ ना छुओ ना
मुझे छुओ ना छुओ ना
देखो छुओ ना छुओ ना छुओ ना
हो ओ पास आओ ना
जाने दो ना
आओ ना आऊं न पास आओ न आओ न
देखो आओ ना आओ ना आओ ना
हो ओ ओ जाने दो ना
पास आओ ना
प्यासे होंठों की जो कहानी है
प्यासे होंठों की जो कहानी है
पास आ के तुम्हें सुनानी है
ये बातें मैं ना कर पाऊँगी
पास ना आना मर जाऊंगी
आओ ना आओ ना पास
आओ ना आओ ना
देखो आओ ना आओ ना आओ ना
जाने दो ना
पास आओ ना
दिल कैसे करवटें बदलता है
दिल कैसे करवटें बदलता है
मेरा तो सारा तन जलता है
अरमां जो दिल में मचलते हैं
तन यूँ ही जलते पिघलते हैं
छुओ ना छुओ ना मुझे
छुओ ना छुओ ना
देखो छुओ ना
जाने दो ना
पास आओ ना
छोड़ो कलाई देखो रो दूँगी
छोड़ो कलाई देखो रो दूँगी
जाओ मैं तुमसे नहीं बोलूँगी
मान भी जाओ मेरी बात सनम
हाथों में रहने दो ये हाथ सनम
छुओ ना छुओ ना मुझे
छुओ ना छुओ ना
देखो छुओ ना
जाने दो ना
पास आओ ना
हो ओ ओ जाने दो ना
हे पास आओ ना
…………………………………………..
Jaane do na-Sagar 1985
Artists: Rishi Kapoor, Dimple Kapadia
0 comments:
Post a Comment