दिन प्यार के आयेंगे सजनिया-सवेरे वाली गाडी १९८६
ये है लता मंगेशकर का गाया हुआ सवेरे वाली गाडी फिल्म
का गीत. इस फिल्म से आप पहले तीन गीत सुन चुके हैं.
लगे हाथ चौथा भी सुन लीजिए.
दूरदर्शन का चित्राहार कार्यक्रम इस गीत पर खूब मेहरबान
होता था एक ज़माने में. इस बहाने खूबसूरत पूनम ढिल्लों
और मीटर गेज़ की रेलगाड़ी के दर्शन हो जाते थे. फिल्म
की शूटिंग राजस्थान के इलाकों में हुई थी. इसका कथानक
ग्रामीण परिवेश से संबद्ध था. फिल्म के गीत में नायिका
ट्रेन को देख के खुश होती है और ट्रेन नायिका को देख
कर.
गीत के बोल:
दिन प्यार के आयेंगे सजनिया
दिन प्यार के आयेंगे सजनिया
तेरी बहार लायेंगे सजनिया
आया है संदेसा ये सवेरे वाली गाडी में
मेरे दिलदार का
दिन प्यार के आयेंगे सजनिया
तेरी बहार लायेंगे सजनिया
आया है संदेसा ये सवेरे वाली गाडी से
मेरे दिलदार का
पड़ी कंकड़ी आँखों से निकल जायेगी
हो पड़ी कंकड़ी आँखों से निकल जायेगी
ये मैली चुनरिया मेरी बदल जायेगी
देखो मंडलाये कैसे बन की तितलियाँ
जैसे मैं हूँ फुलवा बहार का
हो दिन प्यार के आयेंगे सजनिया
तेरी बहार लायेंगे सजनिया
आया है संदेसा ये सवेरे वाली गाडी से
मेरे दिलदार का
तेरी राह में ओ साजन तेरी धुन में चूर
हो तेरी राह में ओ साजन तेरी धुन में चूर
खुली धूप में एक लाड़ी फिरी दूर दूर
मिल के सुनाऊंगी कैसे हंस हंस के
झेला मैंने दुःख इंतज़ार का
हो दिन प्यार के आयेंगे सजनिया
तेरी बहार लायेंगे सजनिया
आया है संदेसा ये सवेरे वाली गाडी से
मेरे दिलदार का
सुनो ऐ हवा कोई मेरा बुलाए मुझे
हो सुनो ऐ हवा कोई मेरा बुलाए मुझे
ये रुत और ये हरियाली ना भाये मुझे
बस रहा अब तो हमारी अँखियन में
सपना बलमवा के द्वार का
हो दिन प्यार के आयेंगे सजनिया
तेरी बहार लायेंगे सजनिया
आया है संदेसा ये सवेरे वाली गाडी से
मेरे दिलदार का
आया है संदेसा ये सवेरे वाली गाडी से
मेरे दिलदार का
……………………………………………………………….
Din pyar ke aayenge sajaniya-Savere waali gaadi 1986
Artist: Poonam Dhillon, Bharteey rail

0 comments:
Post a Comment