Jun 17, 2017

थोडा सा प्यार हुआ है-मैंने दिल तुझको दिया २००२

सन २००० अर्थात मिलेनियम वर्ष के पश्चात फिल्म संगीत में थोड़े
बदलाव हुए, एक बार फिर लंबे नाम वाली फ़िल्में, ढेर सारे गानों
कर्णप्रिय गीतों का दौर शुरू हुआ. साथ साथ कर्णभेदी गीत भी
पैदा होना शुरू हुए. इसी दौर में डी जे का आविष्कार हुआ, शब्द
का या तकनीक का ये मत पूछियेगा बस.

डब्बू मलिक उर्फ इसरार मालिक भी सरदार मलिक के होनहार पुत्र
हैं जो अपने भाई अन्नू उर्फ अनवर मलिक जैसा ही मधुर संगीत
रचने में सक्षम हैं. उनकी बनाई ये धुन काफी लोकप्रिय हुई.

फिल्म में सोहेल खान और समीरा रेड्डी प्रमुख कलाकार हैं और
साथ में हैं संजय दत्त. कबीर बेदी की भी इसमें अहम भूमिका है.
गीत लिखा है फैज़ अनवर के साथ प्रवीण भारद्वाज ने. गीत दोनों
ने लिखा या दोनों में से किसी एक ने इस बारे में कोई पुख्ता
जानकारी उपलब्ध नहीं हुई मुझे. गीत गया है अलका और उदित ने.




गीत के बोल:

थोडा सा प्यार हुआ है थोडा है बाकी
थोडा सा प्यार हुआ है थोडा है बाकी
थोडा सा प्यार हुआ है थोडा है बाकी
थोडा सा प्यार हुआ है थोडा है बाकी
हम तो दिल दे ही चुके
हम तो दिल दे ही चुके
बस तेरी हाँ है बाकी
थोडा सा प्यार हुआ है थोडा है बाकी
थोडा सा प्यार हुआ है थोडा है बाकी

कौन सा मोड आया जिंदगी के सफर में
बस गया तू ही तू अब तो मेरी नज़र में
दिल की हर एक धडकन तुझको पहचानती है
मेरी चाहत है अब क्या तू नहीं जानती है
मैं तुझे जान गयी तुझको पहचान गई
फिर भी तेरी हाँ है बाकी
थोडा सा प्यार हुआ है थोडा है बाकी
थोडा सा प्यार हुआ है थोडा है बाकी

आज ये क्या हुआ है दिल नहीं मेरा बस में
इसीलिए सोचती हूँ तोड़ दूं सारी रस्में
उम्र भर के लिए तू आ मेरा साथ दे दे
तेरा हो जाऊँगा मैं हाथों में हाथ दे दे
हाथों में हाथ सही तू मेरे साथ ही है
फिर भी तेरी हाँ है बाकी
थोडा सा प्यार हुआ है थोडा है बाकी
थोडा सा प्यार हुआ है थोडा है बाकी
थोडा सा प्यार हुआ है थोडा है बाकी
………………………………………………..
Thoda sa pyar hua hai-Maine dil tujhko diya 2002

Artists: Sohail Khan, Sameera Reddy

1 comments:

चिपकू रिपोर्टर,  April 19, 2020 at 4:16 AM  

खूबसूरत गीत

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP