एक दिन बिक जाएगा-धरम करम १९७५
धरम करम में इस गीत को परदे पर राज कपूर गा रहे हैं और
परदे के पीछे मुकेश.
फिल्म धरम करम में आर डी बर्मन का संगीत है. कुछ संगीत
प्रेमी कहते हैं इस फिल्म में पंचम ने लक्ष्मी प्यारे वाले अंदाज़
का संगीत दिया है. राज कपूर की फिल्म बॉबी लक्ष्मी प्यारे के
संगीत वाली फिल्म है. इस फिल्म के गाने खूब चले थे. हो
सकता है संगीतकार को उसी परिपाटी का संगीत रचने के लिए
कहा गया हो.
गीत की पञ्च लाइन है-गोरी से नैना जोड़ फिर दुनिया से डोल.
गीत के बोल:
इक दिन बिक जाएगा माटी के मोल
जग में रह जाएंगे प्यारे तेरे बोल
दूजे के होंठों को देकर अपने गीत
कोई निशानी छोड़ फिर दुनिया से डोल
इक दिन बिक जाएगा माटी के मोल
जग में रह जाएंगे प्यारे तेरे बोल
अनहोनी पथ में काँटें लाख बिछाए
होनी तो फिर भी बिछड़ा यार मिलाए
ये बिरहा ये दूरी दो पल की मजबूरी
फिर कोई दिल वाला काहे को घबराये
धारा तो बहती है बह के रहती है
बहती धारा बन जा फिर दुनिया से डोल
इक दिन बिक जाएगा माटी के मोल
जग में रह जाएंगे प्यारे तेरे बोल
परदे के पीछे बैठी साँवल गोरी
थाम के तेरे मेरे मन की डोरी
ये डोरी ना छूटे ये बंधन ना टूटे
भोर होने वाली है अब रैना है थोड़ी
सर को झुकाए तू बैठा क्या है यार
गोरी से नैना जोड़ फिर दुनिया से डोल
इक दिन बिक जाएगा माटी के मोल
जग में रह जाएंगे प्यारे तेरे बोल
………………………………………………………….
Ek din bik jayega-Dharam karam 1975
Artist: Raj Kapoor
0 comments:
Post a Comment