Jul 23, 2017

दिल तो देते नहीं-कालिया १९८१

आशा भोंसले का गाया हुआ एक उम्दा गीत सुनते हैं फिल्म
कालिया से. कालिया फिल्म से किशोर कुमार का गाया हुआ
गाना ज्यादा फेमस है मगर इस फिल्म के ३-४ गाने सुनने
लायक हैं.

मजरूह सुल्तानपुरी का गीत है और आर डी बर्मन का संगीत.
फिल्म के विलन को हम पहचान पा रहे हैं-अमजद खान और
जो अभिनेत्री नाच रही है उसे पहचानने में पाठक मदद करें.



गीत के बोल:

दिल तो देते नहीं
दिल तो देते नहीं कहते हो सवाल अच्छा है
दिल तो देते नहीं कहते हो सवाल अच्छा है
वो अलग बाँध के रखा है जो माल अच्छा है
दिल तो देते नहीं कहते हो सवाल अच्छा है
वो अलग बाँध के रखा है जो माल अच्छा है
दिल तो देते नहीं

जब दिल माँगा कह देते हो ये क्या नादानी है
भोलेपन के दिन हैं अभी उठती जवानी है
जब दिल माँगा कह देते हो ये क्या नादानी है
भोलेपन के दिन हैं अभी उठती जवानी है
कहीं खो जायेगा खो जायेगा
कहीं खो जायेगा चीज़ ये अनमोल है
चीज़ ये अनमोल है आपका ख्याल अच्छा है
वो अलग बाँध के रखा है जो माल अच्छा है
दिल तो देते नहीं

दिल में लाखों कसमें खा कर जब जब हम आते हैं
हो झूठा वादा करते हो हम मान जाते हैं
हो ओ ओ दिल में लाखों कसमें खा कर जब जब हम आते हैं
झूठा वादा करते हो हम मान जाते हैं
जब चाहा सनम चाहा सनम
जब चाहा सनम हमको बहला दिया
हमको बहला दिया यार ये कमाल अच्छा है
वो अलग बाँध के रखा है जो माल अच्छा है
दिल तो देते नहीं कहते हो सवाल अच्छा है
वो अलग बाँध के रखा है जो माल अच्छा है
दिल तो देते नहीं
……………………………………………………..
Dil to dete nahin-Kaalia 1981

Artists: Hina Kausar, Amjad Khan

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP