जानू मेरी जान-शान १९८०
ऐसे वाकये कम हैं मगर हैं ज़रूर इस फ़िल्मी संगीत खजाने
में. ये उस ज़माने का गीत है जब अमिताभ पर फिल्माए
गए और किशोर कुमार के गाये गीत बेहद चलन में थे. ये
सिलसिला डॉन और मुकद्दर का सिकंदर जैसी फिल्मों से शुरू
हुआ और फिल्म शराबी तक चला.
फिल्म शान बॉक्स ऑफिस पर भले ही लडखडाती नज़र आई
हो इसके गानों ने लोकप्रियता के शिखर को छुआ. इस गीत
में फिल्म के ७५ प्रतिशत प्रमुख सितारे मौजूद हैं.
गीत के बोल:
जानू मेरी जान मैं तेरे क़ुरबान
अरे मैं तेरा तू मेरी जाने सारा हिन्दुस्तान
गुस्से से है प्यार बड़ा प्यार से ऐतबार
जब आ जाए आ जाना मैं करूँगा इंतज़ार
गुस्से से है प्यार बड़ा प्यार से ऐतबार
जब आ जाए आ जाना मैं करूँगा इंतज़ार
जानू मेरी जान मैं तेरे क़ुरबान
अरे मैं तेरा तू मेरी जाने सारा हिन्दुस्तान
नज़रों से ना तोल मुझे दिल से काम ले
तू जिसकी वो तेरे बिन क्यो किसी का नाम ले
नज़रों से ना तोल मुझे दिल से काम ले
तू जिसका वो तेरे बिन क्यो किसी का नाम ले
जानू मेरी जान मैं तेरे क़ुरबान
अरे मैं तेरा तू मेरी जाने सारा हिन्दुस्तान
छोटी सी इक बात बनी बात से दास्तान
भूल के सब बातें हंसते है यही प्यार की शान
छोटी सी इक बात बनी बात से दास्तान
भूल के सब बातें हंसते है यही प्यार की शान
जानू मेरी जान मैं तेरे क़ुरबान
अरे मैं तेरा तू मेरी जाने सारा हिन्दुस्तान
……………………………………………………………….
Janoo meri jaan-Shaan 1980
Artists: Amitabh, Shashi, Bindiya, Parveen
0 comments:
Post a Comment