Jul 5, 2017

मेरा मन तेरा प्यासा-गैम्बलर १९७१

एक गीत की ब्यूटी यही है कि शब्द कैसे भी हों उसका
भाव बदल जाए. इस गीत के मुखड़े में प्यासा शब्द है,
अगर इस पर कोई डिस्को गीत बना होता तो भाव कुछ
अलग होते.

गैम्बलर फिल्म का ये गीत सौम्य और सॉफ्ट सा है.
इस एक शब्द के अलावा पूरा गीत सीधा साधा सा है
इसलिए सुनने में कानों को आराम देता है. धुन और
इसमें प्रयुक्त वाद्य यंत्रों की ध्वनियाँ भी गुदगुदाने वाली
हैं. नीरज जा गीत है, एस डी बर्मन का संगीत और
रफ़ी की मोहक आवाज़. परदे पर देव आनंद इस गीत
पर संगीतमय कसरत कर रहे हैं.



गीत के बोल:

मेरा मन तेरा प्यासा  मेरा मन तेरा
मेरा मन तेरा प्यासा  मेरा मन तेरा
पूरी कब होगी आशा 
मेरा मन तेरा
मेरा मन तेरा प्यासा  मेरा मन तेरा

जबसे मैंने देखा तुझे मेरा मन नहीं रहा  मेरा
दे दे अपना हाथ मेरे हाथों में क्या जाए  तेरा
जबसे मैंने देखा तुझे मेरा मन नहीं रहा  मेरा
दे दे अपना हाथ मेरे हाथों में क्या जाए  तेरा
अब तो न तोड़ो आशा
मेरा मन तेरा प्यासा  मेरा मन तेरा

ज़िन्दगी है मेरी इक दाँव  तू है हार-जीत  मेरी
ऐसे वैसे कैसे भी तू खेल हमसे जैसे मर्ज़ी  तेरी
ज़िन्दगी है मेरी इक दाँव  तू है हार-जीत  मेरी
ऐसे वैसे कैसे भी तू खेल हमसे जैसे मर्ज़ी  तेरी
कितनी है भोली आशा
मेरा मन तेरा प्यासा  मेरा मन तेरा

पता नहीं कौन हूँ मैं  क्या हूँ और कहाँ मुझे  जाना
अपनी वो कहानी जो अंजानी हो के बन गई  फ़साना
पता नहीं कौन हूँ मैं  क्या हूँ और कहाँ मुझे  जाना
अपनी वो कहानी जो अंजानी हो के बन गई  फ़साना
जीवन क्या है  तमाशा
मेरा मन तेरा प्यासा  मेरा मन तेरा
…………………………………………………………
Mera man tera pyasa-Gambler 1971

Artist: Dev Anand

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP