Jul 17, 2017

पल भर के लिए कोई हमें-जॉनी मेरा नाम १९७०

किशोर कुमार का गाया एक लोकप्रिय गीत जिसे हम
आज भी सुनते हैं.

फिल्म: जॉनी मेरा नाम
वर्ष: १९७०
गीतकार: इन्दीवर
गायक:किशोर कुमार
संगीत:कल्याणजी आनंदजी



गीत के बोल:

पल भर के लिए कोई हमें प्यार कर ले
झूठा ही सही
पल भर के लिए कोई हमें प्यार कर ले
झूठा ही सही
दो दिन के लिए कोई इकरार कर ले
दो दिन के लिए कोई इकरार कर ले
झूठा ही सही
पल भर के लिए कोई हमें प्यार कर ले
झूठा ही सही

हमने बहुत तुझको छुप छुप  के देखा
हमने बहुत तुझको छुप छुप  के देखा
दिल पे खिंची है तेरे काजल की रेखा
काजल की रेखा बनी लक्ष्मण की रेखा
काजल की रेखा बनी लक्ष्मण की रेखा
राम में क्यों तूने रावण को देखा
खड़े खिड़की पे
खड़े खिड़की पे जोगी स्वीकार कर ले
झूठा ही सही
पल भर के लिए कोई हमें प्यार कर ले
झूठा ही सही

हीरे से जड़े तेरे नैन बड़े
जिस दिन से लड़े तेरे दर पे पड़े
हीरे से जड़े तेरे नैन बडे
जिस दिन से लड़े तेरे दर पे पड़े
सुन सुनकर तेरी नहीं नहीं जाँ
अपनी निकल जाए ना कहीं
ज़रा हाँ कह दे मेरी जाँ कह दे
मेरी जाँ कह दे ज़रा हाँ कह दे
जब रैन पडे नहीं चैन पड़े
नहीं चैन पडे जब रैन पड़े
माना तू सारे हँसीनो से हसीं है
माना तू सारे हँसीनो से हसीं है
अपनी भी सूरत बुरी तो नहीं है
अपनी भी सूरत बुरी तो नहीं है
कभी तू भी हो
कभी तू भी हमारा दीदार कर ले
झूठा ही सही
पल भर के लिए कोई हमें प्यार कर ले
झूठा ही सही

पल भर के प्यार पे निसार सारा जीवन
पल भर के प्यार पे निसार सारा जीवन
हम वो नहीं जो छोड़ दे तेरा दामन
अपने होंठों की हँसी हम तुझको देंगे
अपने होंठों की हँसी हम तुझको देंगे
आंसू तेरे अपनी आँखों में लेंगे
आंसू तेरे अपनी आँखों में लेंगे
तू हमारी वफ़ा का ऐतबार कर ले
तू हमारी वफ़ा का ऐतबार कर ले
झूठा ही सही

पल भर के लिए कोई हमें प्यार कर ले
पल भर के लिए कोई हमें प्यार कर ले
झूठा ही सही
………………………………………………………
Pal bhar ke liye koi hamen-Johny mera naam 1970

Artists: Dev Anand, Hema Malini

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP