Aug 23, 2017

छोटी सी उमर में लग गया रोग-बैराग १९७६

फिल्म बैराग का ये गीत काफी एनर्जी वाला है. उसके अलावा ये
मनोरंजक भी है. २३ अगस्त १९४४ को जन्मी सायरा बानो ने
दिलीप कुमार से शादी की सन १९६६ में.

आज सायरा बानो के जन्मदिन पर सुनते हैं लता मंगेशकर का
गाया ये गीत. गीत के बोल हैं आनंद बक्षी के और इसका संगीत
तैयार किया कल्याणजी आनंदजी की जोड़ी ने.



गीत के बोल:

छोटी सी उमर में लग गया रोग
छोटी सी उमर में लग गया रोग
कहते हैं लोग मैं मर जाउँगी
हो ओ ओ मैं मर जाउँगी
छोटी सी उमर में लग गया रोग
कहते हैं लोग मैं मर जाउँगी
हो मैं मर जाउँगी
पर मरने से पहले कुछ करने से पहले
ले के तेरा नाम तुझे बदनाम
मैं कर जाऊँगी हो मैं मर जाऊँगी

हो ओ ओ ओ ओ ओ
ये किसी सहरी छोरी की
प्रीत नहीं है बाबू
ये किसी सहरी छोरी की
प्रीत नहीं है बाबू
एक बंजारन के मतवारे
नैनों का है जादू
तू न जा मेरी मुसकान पे
खेल जाऊँगी मैं जी जान पे
छोड़ूँगी ना साथ
ऐसी क्या है बात के मैं डर जाऊँगी

हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ

कब तलक रोकेगा मेरा
रस्ता लाज का पहरा
कब तलक रोकेगा मेरा
रस्ता लाज का पहरा
याद ये रखना तू सजना
ये मेरा वादा ठहरा
बाबुल की गलियाँ छोड़ के
आऊँगी चुनरिया ओढ़ के
लइके उमंग लइके उमंग
सैंयाँ तेरे संग तेरे घर जाऊँगी
हो मैं मर जाऊँगी

छोटी सी उमर में लग गया रोग
कहते हैं लोग मैं मर जाउँगी
हो मैं मर जाउँगी
……………………………………………………….
Chhoti si umar mein-Bairag 1976

Artists: Saira Bano, Dilip Kumar

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP