Aug 2, 2017

हमको तुमसे हो गया है प्यार-अमर अकबर ऐंथनी १९७७

अमिताभ की और मिथुन की वे फ़िल्में ज्यादा चलीं जिनमें
नायक गरीब तबके का है. ऐसा मेरा अनुमान है. क्रिटिकली
ऐक्लैम करवाने वालों के विचार भिन्न हो सकते हैं और
होना भी चाहिए. उन्हें समीक्षा लिखने के पैसे जो मिलते हैं.

फ़िल्में सपनों की दुनिया में पहुंचा देती हैं. भले ही थोड़ी
देर को सही खुशनुमा एहसास करवा देती हैं. परदे पर आप
वो सब देख सकते हैं जिनकी आप केवल कल्पना कर
सकते हैं. थोड़ी देर के लिए नायक की जगह अपने आप
को दिमागी रूप से फिट कर लीजिए और लीजिए आनंद.

सुनते हैं फिल्म अमर अकबर ऐंथनी से एक रोमांटिक गीत
जिसमें चार गायक कलाकारों ने अपनी अपनी प्रतिभा का
प्रदर्शन किया है क्यूंकि इसे चार लोगों पर फिल्माया गया
है. आनंद बक्षी का गीत है और लक्ष्मी प्यारे का संगीत.



गीत के बोल:

देख के तुमको दिल डोला है
गॉड प्रोमीस हम सच बोला है
ओ हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करें
बोलो तो जिएँ बोलो तो मर जाएँ
हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करें
बोलो तो जिएँ बोलो तो मर जाएँ
हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करें
बोलो तो जिएँ बोलो तो मर जाएँ
हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करें

कभी बोलूँ मैं कभी बोले तू आई लव यू लव यू
लव यू लव यू लव यू लव यू

मैंने तुमपे तुमने मुझपे कर दिया जादू
आई लव यू लव यू लव यू लव यू
अब तक छुपाए रखा शोला दबाए रखा
अब तक छुपाए रखा शोला दबाए रखा
राज़ ये हमने अब खोला है
गॉड प्रोमीस हम सच बोला है
ओ हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करें
बोलो तो जिएँ बोलो तो मर जाएँ
हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करें

हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करें
बोलो तो जिएँ बोलो तो मर जाएँ
हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करें

तेरे संग जीवन की डोर बँधी है
चुप चुप संग डोलूं कैसे मैं ये बोलूं
तेरे संग जीवन की डोर बँधी है
मैं सपनों का सागर तू प्रेम-नदी है
अब तक छुपाए रखा शोला दबाए रखा
अब तक छुपाए रखा शोला दबाए रखा
चाँद-चकोरी ज्यूँ दुनिया में
राम क़सम तू रहे जिया में
हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करें
बोलो तो जिएँ बोलो तो मर जाएँ
हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करें

दिल में दिलबर तू रहता है
ख़ुदा ग़वाह हम सच कहता है
हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करें
बोलो तो जिएँ बोलो तो मर जाएँ
हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करें

एक तो अकबर का कलाम
उसमें शामिल तेरा नाम
दो लफ़्ज़ों में करता हूँ
मुख़्तसर किस्सा तमाम
मैं शायर हूँ मेरा है वास्ता हसीनों से
तेरी फुरकत में मैं सोया नहीं महीनों से
नहीं करते ये बातें परदानशीनों से
सर-ए-बाज़ार छोड़ो छेड़ महज़बीनों से
हे अब तक छुपाए रखा शोला दबाए रखा
अब तक छुपाए रखा शोला दबाए रखा
हुस्न हमेशा रूठा रहता है
ख़ुदा ग़वाह हम सच कहता है
हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करें
बोलो तो जिएँ बोलो तो मर जाएँ
हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करें
बोलो तो जिएँ बोलो तो मर जाएँ
हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करें
बोलो तो जिएँ बोलो तो मर जाएँ
हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करें
………………………………………………
Hamko tumse ho gaya hai pyar-Amar Akbar Anthony 1977

Artists: Amitabh, Vinod, Rishi, Neetu, Shabana, Parveen

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP