Aug 5, 2017

जो भी हुआ है वो प्यार में-पांच दुश्मन १९७३

पांच दुश्मन एक फिल्म है सन १९७३ की जिसे सन १९८३ में फिर
से रिलीज़ किया गया दौलत के दुश्मन नाम से. ये एक बहुसितारा
फिल्म है. बहुसितारा फिल्म जिसको देखने के बाद दर्शक ब-हू-हू
करने लगें. ऐसी फ़िल्में सैकड़ों बनी हैं और बनती रहेंगी.

बहरहाल फिल्म में कुछ सुनने लायक गीत हैं और उनमें से अगला
सुनते हैं. इसे किशोर कुमार ने गाया है. गीत में फिल्म के ढेर
सारे पात्र आपको दिखलाई दे जायेंगे.



गीत के बोल:

जो भी हुआ है वो प्यार में हुआ है
गुस्सा न करो इतना अब जाने दो ना
जो भी हुआ है वो प्यार में हुआ है
गुस्सा न करो इतना अब जाने दो ना
जो भी हुआ है वो प्यार में हुआ है
गुस्सा न करो इतना अब जाने दो ना
जो भी हुआ है वो प्यार में हुआ है

सह न सका मैं हुज़ूर की दूरी
हे ऐ सह न सका मैं हुज़ूर की दूरी
क्या कहूँ ऐसी क्या है मजबूरी
जब से मिले हो नज़र में खिले हो
अरे हाय लगता है अपना मिलन ज़रूरी
गुस्सा न करो इतना अब जाने दो ना
जो भी हुआ है वो प्यार में हुआ है

मैं हूँ एक बेकस गरीब दीवाना
हे ऐ मैं हूँ एक बेकस गरीब दीवाना
हाँ तुमने भी मुझको नहीं पहचाना
बड़े अरमानों से लाया हूँ देखो
अरे हाँ हाँ देखो पहली तमन्ना का ये नजराना
गुस्सा न करो इतना अब जाने दो ना
जो भी हुआ है वो प्यार में हुआ है
गुस्सा न करो इतना अब जाने दो ना
जो भी हुआ है वो प्यार में हुआ है
....................................................................
Jo bhi hua hai wo pyar mein-Paanch dushman 1973

Artists: Manu Narang, Manjushree

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP