Oct 1, 2017

चल दरिया में डूब जाएं-प्रेम कहानी १९७५

फिल्म प्रेम कहानी उसी वर्ष रिलीज़ हुई थी जिस वर्ष सदी
की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म शोले रिलीज़ हुई थी. ये फिल्म
भले ही उस वर्ष की सबसे ज्यादा कमी करने वाली फिल्मों
में ना रही हो मगर इसके गाने खूब चले थे.

१९७५ के बाद हिंदी फिल्मों में काफी बदलाव आना शुरू हुए.
इसी वर्ष कुछ कला फ़िल्में भी बनीं और उन फिल्मों ने
बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक व्यवसाय किया. उससे कला
फिल्म निर्माताओं में एक उम्मीद जगी भविष्य के लिए.

सुनते हैं फिल्म प्रेम कहानी ये युगल गीत किशोर और लता
का गाया हुआ. आनंद बक्षी और लक्ष्मी प्यारे की जुगलबंदी
है गीत-संगीत की.





गीत के बोल:

मैं तुझे प्यार करूँगा तो तेरी याद आएगी
तेरी याद आएगी तो

दोनों किसी को नज़र नहीं आयें
चल दरिया में डूब जायें

बाक़ी अभी हैं कितनी ही बतियाँ
बैठ गए क्यों फेर के अँखियाँ
हमारे नैन मिलेंगे तो दिल धड़केंगे
दिल धड़केंगे तो शोले भड़केंगे
शोले भड़केंगे तो आग लग जाएगी
आग लग जाएगी तो तो तो
कैसे दिलों की आग बुझाएँ
चल दरिया में डूब जायें

तूने लगाया आँख में कजरा
क्यूँ नहीं बाँधा बालों में गजरा
तेरी ज़ुल्फ़ उड़ेगी तो घटा छा जाएगी
घटा छा जाएगी तो पानी बरसेगा
पानी बरसेगा तो मन तरसेगा
मन तरसेगा तो तो तो
मुफ़्त में मन को क्यों तड़पायें
चल दरिया में डूब जायें
चल दरिया में डूब जायें
…………………………………………………
Chal dariya mein doob jayen-Prem kahani 1975

Artists: Rajesh Khanna, Mumtaz

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP