Showing posts with label Prem kahani. Show all posts
Showing posts with label Prem kahani. Show all posts

Oct 1, 2017

चल दरिया में डूब जाएं-प्रेम कहानी १९७५

फिल्म प्रेम कहानी उसी वर्ष रिलीज़ हुई थी जिस वर्ष सदी
की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म शोले रिलीज़ हुई थी. ये फिल्म
भले ही उस वर्ष की सबसे ज्यादा कमी करने वाली फिल्मों
में ना रही हो मगर इसके गाने खूब चले थे.

१९७५ के बाद हिंदी फिल्मों में काफी बदलाव आना शुरू हुए.
इसी वर्ष कुछ कला फ़िल्में भी बनीं और उन फिल्मों ने
बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक व्यवसाय किया. उससे कला
फिल्म निर्माताओं में एक उम्मीद जगी भविष्य के लिए.

सुनते हैं फिल्म प्रेम कहानी ये युगल गीत किशोर और लता
का गाया हुआ. आनंद बक्षी और लक्ष्मी प्यारे की जुगलबंदी
है गीत-संगीत की.





गीत के बोल:

मैं तुझे प्यार करूँगा तो तेरी याद आएगी
तेरी याद आएगी तो

दोनों किसी को नज़र नहीं आयें
चल दरिया में डूब जायें

बाक़ी अभी हैं कितनी ही बतियाँ
बैठ गए क्यों फेर के अँखियाँ
हमारे नैन मिलेंगे तो दिल धड़केंगे
दिल धड़केंगे तो शोले भड़केंगे
शोले भड़केंगे तो आग लग जाएगी
आग लग जाएगी तो तो तो
कैसे दिलों की आग बुझाएँ
चल दरिया में डूब जायें

तूने लगाया आँख में कजरा
क्यूँ नहीं बाँधा बालों में गजरा
तेरी ज़ुल्फ़ उड़ेगी तो घटा छा जाएगी
घटा छा जाएगी तो पानी बरसेगा
पानी बरसेगा तो मन तरसेगा
मन तरसेगा तो तो तो
मुफ़्त में मन को क्यों तड़पायें
चल दरिया में डूब जायें
चल दरिया में डूब जायें
…………………………………………………
Chal dariya mein doob jayen-Prem kahani 1975

Artists: Rajesh Khanna, Mumtaz

Read more...

Sep 14, 2017

फूल आहिस्ता फेंको-प्रेम कहानी १९७५

गीत लोकप्रिय होने की क्या वजहें हो सकती हैं. मेरे हिसाब
से शब्दों के प्रयोग में कुछ नया सा होना भी एक वजह है.
फूल का जिक्र कई मुखड़ों में हुआ है. फूल फेंकने का जिक्र
वाला शायद ये एकमात्र गीत है.

फिल्म प्रेम कहानी का ये गीत खूब सुना गया. राजेश खन्ना
पर फिल्माया गए कुछ गिनती के मुकेश वाले गीत हैं और
उनमें से ९० टका पॉपुलर हैं.



गीत के बोल:

कहा आपका ये बजा ही सही
के हम बेकदर बेवफा ही सही
बड़े शौक से जाइए छोड़ कर
मगर गुलशन से पहले यूँ तोड़ कर
फूल आहिस्ता फेंको
फूल आहिस्ता फेंको  फूल बड़े नाज़ुक होते हैं
फूल आहिस्ता फेंको  फूल बड़े नाज़ुक होते हैं
वैसे भी तो ये बदक़िस्मत नोक पे कांटों की सोते हैं
फूल आहिस्ता
हाँ आहिस्ता फेंको  फूल बड़े नाज़ुक होते हैं
फूल आहिस्ता फेंको

बड़ी खूबसूरत शिक़ायत है ये
बड़ी खूबसूरत शिक़ायत है ये
मगर सोचिये क्या शराफ़त है ये
जो औरों का दिल तोड़ते रहते हैं
लगे चोट उनको तो ये कहते हैं
के फूल आहिस्ता
आहिस्ता फेंको  फूल बड़े नाज़ुक होते हैं
जो रुलाते हैं लोगों को एक दिन खुद भी रोते हैं
आहिस्ता फेंको  फूल बड़े नाज़ुक होते हैं
ये करेंगे कैसे घायल ये तो खुद घायल होते हैं
फूल आहिस्ता फेंको


गुलों के बड़े आप हमदर्द हैं
गुलों के बड़े आप हमदर्द हैं
भला क्यों न हो आप भी मर्द हैं
हज़ारों सवालों का है इक जवाब
फ़रेब-ए-नज़र ये न हो ऐ जनाब
ये न हो ऐ जनाब
फूल आहिस्ता
………………………………………………
Phool ahista phenko-Prem kahani 1975

Artists: Rajesh Khanna, Shashi Kapoor, Mumtaz

Read more...

Aug 8, 2017

प्रेम कहानी में एक लड़का-प्रेम कहानी १९७५

फ़िल्मी प्रेम कहानी की ये अनिवार्य शर्त है कि उसमें एक
लड़की और लड़के का होना ज़रूरी है, कुछ विशेष बनी फिल्मों
को छोड़ कर सबमें आपको एक लड़का और एक लड़की मिलेंगे
प्रेम कहानी के पात्र.

सुनते हैं राजेश खन्ना और मुमताज़ की प्रमुख भूमिकाओं वाली
फिल्म से एक युगल गीत. आनंद बक्षी और लक्ष्मी प्यारे की
जोड़ी का गीत-संगीत है और किशोर-लता की आवाजें.



गीत के बोल:

एक कहानी
जब आती है रुत पे जवानी
तब बनती है प्रेम कहानी
प्रेम कहानी में
एक लड़का होता है
एक लड़की होती है
कभी दोनो हँसते हैं कभी दोनो रोते हैं

प्रेम कहानी में
एक लुड़का होता है
एक लुड़की होती है
कभी दोनो हँसते हैं कभी दोनो रोते हैं

इतनी सी छोटी सी होती है एक चिंगारी
इतनी सी छोटी सी होती है एक चिंगारी
जल जाती है फुंक जाती है जिस में दुनिया सारी
चाँदनी रातों में
रातों में
एक दीपक होता है
होता है
एक बाती होती है
कभी दोनो जलते हैं कभी दोनो बुझते हैं
प्रेम कहानी में
एक लड़का होता है
एक लड़की होती है
कभी दोनो हँसते हैं कभी दोनो रोते हैं

झूम के परबत पे रिमझिम जब आता है सावन
झूम के परबत पे रिमझिम जब आता है सावन
सावन में प्रेमी पागल हो जाते हैं साजन
इन बरसातों में
एक बादल होता है
एक बिजली होती है
कभी दोनो तरसते हैं कभी दोनो बरसते हैं
प्रेम कहानी में
एक लड़का होता है
एक लड़की होती है
कभी दोनो हँसते हैं कभी दोनो रोते हैं

साथ मिलन के नाम जुदाई का लिखा है ऐसा
ये जीवन भी खेल तमाशा है एक नाटक जैसा
जैसे नाटक में
हो राजा होता है
रानी होती है
कभी दोनो मिलते हैं कभी दोनो बिछड़ते हैं
प्रेम कहानी में
एक लड़का होता है
एक लड़की होती है
कभी दोनो हँसते हैं कभी दोनो रोते हैं
………………………………………………………………
Prem kahani mein ek ladka-Prem kahani 1975

Artists: Rajesh Khanna, Mumtaz

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP