मैं गोरी गोरी गोरी-आधी रोटी १९५७
था. इस फिल्म में रूप कुमार, मनोरमा, भगवान, अल नासिर,
उल्हास, प्रेम अदीब, डब्बू, और सुलोचना लटकर जैसे कलाकारों
ने काम किया.
फिल्म से अगला गीत सुनते हैं जिसे भरत व्यास ने लिखा है
और अविनाश व्यास ने संगीतबद्ध किया. गीता दत्त इस गीत की
गायिका हैं. फिल्म और उसके कलाकारों के बारे में हमने इसी
फिल्म के एक गीत पर चर्चा करते वक्त काफी प्रकाश डाला था.
वो पोस्ट देख लें एक बार.
गीत के बोल:
मैं गोरी गोरी गोरी छोरी
करती हूँ दिलों की चोरी
ज़रा बच के ज़रा हट के
फेंकूँगी नज़र की डोरी
मैं गोरी गोरी गोरी छोरी
करती हूँ दिलों की चोरी
ज़रा बच के ज़रा हट के
फेंकूँगी नज़र की डोरी
मेरी पतली कमर में कहाँ है तसर
मेरी तिरछी नज़र का जी देखो असर
उल्फत का ये शोला भडकता जिधर
लगे आग इधर लगे आग उधर
मैं गोरी गोरी गोरी छोरी
करती हूँ दिलों की चोरी
ज़रा बच के ज़रा हट के
फेंकूँगी नज़र की डोरी
एक शमा
एक शाम परवाने हज़ार
किससे किससे करूं मैं प्यार
कोई काला कोई गोरा
रंग रंगीला कोई छोरा
छोरे तेरी मोहब्बत मान गई
मेरे हुस्न की अब ये आन गई
झुकी झुकी ये नज़र पहचान गई
तेरे दिल में छुपा है वो जान गई
मैं गोरी गोरी गोरी छोरी
करती हूँ दिलों की चोरी
ज़रा बच के ज़रा हट के
फेंकूँगी नज़र की डोरी
...............................................................
Main gori gori gori-Aadhi roti 1957
0 comments:
Post a Comment