Nov 4, 2017

प्यार भी आता है कभी-गूँज १९५२

मेरी जानकारी में ३ फ़िल्में गूँज नाम से बन चुकी हैं अभी तक.
तीनों ही गूंजों की गूँज ज्यादा दूर तलक सुनाई नहीं दी. १९५२
वाली गूँज तो जनता शायद भुला भी चुकी होगी अभी तक.

फिल्म गूँज में सुरेश, सुरैया, सप्रू, मदन पूरी, मंजू, भगवान दादा,
रणधीर कपूर और रविकान्त जैसे कलाकार मौजूद हैं. रणधीर
कपूर कौन से हैं मालूम नहीं. फणि मजूमदार इसके निर्देशक हैं.
फणि मजूमदार सन १९४८ से १९६८ तक निर्देशन में सक्रिय रहे
और उन्होंने आकाशदीप और तूफ़ान में प्यार कहाँ जैसी फिल्मों
का निर्देशन भी किया. आकाशदीप फिल्म से जनता परिचित है
और इस फिल्म के २-३ गीत भी बेहद लोकप्रिय हैं. सबसे ज्यादा
चर्चित शायद ऊंचे लोग ही होगी जिसके गीत ज्यादा बजे थे.
आकाशदीप, ऊंचे लोग और तूफ़ान में प्यार कहाँ में चित्रगुप्त का
संगीत है. उन्होंने सरदुल क्वात्रा से शायद इसी फिल्म के लिए
सांगीतिक सेवाएं लीं
     
प्रस्तुत गीत दीनानाथ मधोक ने लिखा है जिसे आशा और रफ़ी
ने गाया है.



गीत के बोल:


प्यार भी आता है कभी गुस्सा भी आता है
प्यार भी आता है कभी गुस्सा भी आता है
तुम भी कहो कोई किसी को अजी यूँ छोड़ के जाता है
प्यार भी आता है कभी गुस्सा भी आता है
प्यार भी आता है कभी गुस्सा भी आता है
तुम भी कहो कोई किसी को अजी यूँ छोड़ के जाता है
प्यार भी आता है कभी गुस्सा भी आता है

आओ मैं आपके दिल में भर दूं अपने दिल की हाय
आओ मैं आपके दिल में भर दूं अपने दिल की हाय
फिर जा न सकोगे उस दम दर्द पराये
फिर जा ना सकोगे उस दम दर्द पराये
कैसे फिरोगे दिल ना लगे दिल घबराता है
कैसे फिरोगे दिल ना लगे दिल घबराता है
तुम भी कहो कोई किसी को अजी यूँ छोड़ के जाता है
प्यार भी आता है कभी गुस्सा भी आता है

किसे मालूम था दिल दे के सदा रोयेंगे हम भी
किसे मालूम था दिल दे के सदा रोयेंगे हम भी
औरों की तरह बेवफा हैं मेरे बलम भी
औरों की तरह बेवफा हैं मेरे बलम भी
आँख भर आती है कभी दिल भर आता है
आँख भर आती है कभी दिल भर आता है
तुम भी कहो कोई किसी को अजी यूँ छोड़ के जाता है

प्यार भी आता है कभी गुस्सा भी आता है
प्यार भी आता है कभी गुस्सा भी आता है
तुम भी कहो कोई किसी को अजी यूँ छोड़ के जाता है
प्यार भी आता है कभी गुस्सा भी आता है
..................................................................
Pyaar bhi aata hai-Goonj 1952

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP