ये मुलाक़ात इक बहाना है-खानदान १९७९
गीत जिसे लता मंगेशकर ने गाया है. इसके बोल और संगीत
दोनों लाजवाब हैं.
बोल नक्श लायलपुरी के हैं और संगीत खय्याम का. गीत में
नायक जीतेंद्र और फिल्म कि दो नायिकाएं-सुलक्षणा पंडित और
बिंदिया गोस्वामी दिखलाई दे रहे हैं.
गीत के बोल:
ये मुलाक़ात एक बहाना है
ये मुलाक़ात एक बहाना है
प्यार का सिलसिला पुराना है
ये मुलाक़ात एक बहाना है
धड़कने धड़कनों में खो जायें
धड़कने धड़कनों में खो जायें
दिल को दिल के क़रीब लाना है
दिल को दिल के क़रीब लाना है
प्यार का सिलसिला पुराना है
ये मुलाक़ात एक बहाना है
मैं हूँ अपने सनम के बाहों में
मैं हूँ अपने सनम के बाहों में
मेरे क़दमों तले ज़माना है
मेरे क़दमों तले ज़माना है
प्यार का सिलसिला पुराना है
ये मुलाक़ात एक बहाना है
ख़्वाब तो काँच से भी नाज़ुक है
ख़्वाब तो काँच से भी नाज़ुक है
टूटने से इन्हें बचाना है
टूटने से इन्हें बचाना है
प्यार का सिलसिला पुराना है
ये मुलाक़ात एक बहाना है
मन मेरा प्यार का शिवाला है
मन मेरा प्यार का शिवाला है
आप को देवता बनाना है
आप को देवता बनाना है
प्यार का सिलसिला पुराना है
ये मुलाक़ात एक बहाना है
……………………………………………………..
Ye mulaqat ek bahana hai-Khandan 1979
Artists: Bindiya Goswami, Jeetendra, Sulakshana Pandit
0 comments:
Post a Comment