Jan 25, 2018

ऐसी भी क्या जल्दी है-राजा १९६३

प्रेम धवन का लिखा एक गीत सुनते हैं सन १९६३ की फिल्म
राजा से. एस एन त्रिपाठी इसके संगीतकार हैं और आशा भोंसले
गायिका.

फिल्म से हमने एक गीत आपको पहले सुनवाया था. इस गीत की
संभावित श्रेणियाँ इस प्रकार से हैं-ऐसी भी हिट्स, जल्दी हिट्स और
ठहरो हिट्स. श्रेणी को केटेगरी कहा जाता है जैसे कारीगरी, बाजीगरी
वगैरह.

गीत के शुरू शुरू में आशा भोंसले ने तरह तरह की आवाजें निकाली
हैं जिनमें वो भी शामिल है जैसी किसी के सर पर ठंडा पानी डालने
के बाद उसके मुंह से निकलती हैं. गीत में हाथी के चिंघाड जैसी भी
कुछ ध्वनियाँ हैं जो एक वाद्य यन्त्र द्वारा निकाली गई हैं.




गीत के बोल:

ऐसी भी क्या जल्दी है ठहरो ज़रा
आये हो अभी अभी ओ जाने वफ़ा
कहना है फ़साना अभी
बाकी है तराना अभी
सुनो तो ज़रा ऐ

रोक लेंगी ये निगाहें तेरी राहों को
जाओगे क्या तुम झटक के मेरी बाहों में
रोक लेंगी ये निगाहें तेरी राहों को
जाओगे क्या तुम झटक के मेरी बाहों में
क़दमों में तेरे डाला है जालिम दिल का खज़ाना

ऐसी भी क्या जल्दी है ठहरो ज़रा
आये हो अभी अभी ओ जाने वफ़ा
कहना है फ़साना अभी
बाकी है तराना अभी
सुनो तो ज़रा ऐ

जाते हो तो ये भी दिल में सोच के जाना
रह सकेगा शमा से क्या दूर परवाना
जाते हो तो ये भी दिल में शोच के जाना
रह सकेगा शमा से क्या दूर परवाना
ओ जाने वाले मुश्किल है हमसे दामन चुराना

ऐसी भी क्या जल्दी है ठहरो ज़रा
आये हो अभी अभी ओ जाने वफ़ा
कहना है फ़साना अभी
बाकी है तराना अभी
सुनो तो ज़रा

ऐसी भी क्या जल्दी है ठहरो ज़रा
आये हो अभी अभी ओ जाने वफ़ा
....................................................
Aisi bhi kya jaldi hai-Raja 1963

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP