झुम्मक झुम्मक चल मेरे हाथी-पूनम १९५२
हिंदी फिल्म संगीत के स्वर्णिम युग से. फिल्म पूनम के लिए इसे
लिखा शैलेन्द्र ने और इसकी तर्ज़ बनाई शंकर जयकिशन ने.
गीत के बोल:
झुम्मक झुम्मक चल मेरे हाथी चल मेरे हाथी
झुम्मक झुम्मक चल मेरे हाथी चल मेरे हाथी
दूल्हा बन के गुड्डा निकला पीछे चले बाराती
दूल्हा बन के गुड्डा निकला पीछे चले भाराती
झुम्मक झुम्मक चल मेरे हाथी चल मेरे हाथी
झुम्मक झुम्मक चल मेरे हाथी चल मेरे हाथी
जल्दी-जल्दी चल मेरे भाई गुड़िया का घर दूर है
गुड़िया का घर दूर है
अपने संग तो बुड्ढा मामा चलने से मजबूर है
चलने से मजबूर है
गुड़िया का घर दूर है
गुड़िया का घर दूर है होए
झुम्मक झुम्मक चल मेरे हाथी चल मेरे हाथी
झुम्मक झुम्मक चल मेरे हाथी चल मेरे हाथी
दूल्हा बन के गुड्डा निकला पीछे चले पाराती
दूल्हा बन के गुड्डा निकला पीछे चले बाराती
झुम्मक झुम्मक चल मेरे हाथी चल मेरे हाथी
नीचे अपना दूल्हा राजा ऊपर चंदामामा जी
ऊपर चंदामामा जी
चन्दा नंगा लेटे है गुड्डा पहने है पजामा जी
पहने है पजामा जी
ऊपर चंदामामा जी ऊपर चंदामामा जी होए
झुम्मक झुम्मक चल मेरे हाथी चल मेरे हाथी
झुम्मक झुम्मक चल मेरे हाथी चल मेरे हाथी
दूल्हा बन के गुड्डा निकला पीछे चले बाराती
दूल्हा बन के गुड्डा निकला पीछे चले बाराती
झुम्मक झुम्मक चल मेरे हाथी चल मेरे हाथी
ऊपर झिलमिल झिलमिल तारे हम फुलझड़ी छुडावें जी
हम फुलझड़ी छुडावें जी
तारे हैं चुपचाप मगर हम इंग्लिश बैंड बजावें जी
इंग्लिश बैंड बजावें जी
इंग्लिश बैंड बजावें जी इंग्लिश बैंड बजावें जी होए
झुम्मक झुम्मक चल मेरे हाथी चल मेरे हाथी
झुम्मक झुम्मक चल मेरे हाथी चल मेरे हाथी
झुम्मक झुम्मक चल मेरे हाथी चल मेरे हाथी
झुम्मक झुम्मक झुम्मक झुम्मक
झुम्मक झुम्मक झुम्मक झुम्मक
झुम्मक झुम्मक झुम्मक झुम्मक
चल मेरे हाथी चल मेरे हाथी
…………………………………………………………………
Jhummak jhummak-Poonam 1952
1 comments:
बहुत सुन्दर बाल गीत ..
Post a Comment