करिश्मा देखो नज़ारा देखो-तन्हाई १९७२
है जो ज्यादा लोकप्रिय है इस फिल्म के सभी गीतों में. अब
उन गीतों में से एक सुनते हैं जिन्हें कम सुना गया है.
आशा भोंसले ने इसे गाया है. गीत और संगीत उषा खन्ना का
है जैसा कि उपलब्ध विवरणों से पता चलता है. उषा खन्ना के
पिताजी तो गीत लिखा करते ही थे मगर उषा खन्ना ने ये कब
शुरू किया इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. वैसे एक
जगह इस गीत के गीतकार का नाम असद भोपाली भी लिखा
मिलता है. नेट पर जो कुकुरमुत्ते जैसी कॉपी पेस्ट साइटें उग आई
है पिछले दस सालों में उन सभी की जय हो.
गीत के बोल:
करिश्मा देखो नज़ारा देखो
मैं तो शीशे से पत्थर तोडूंगी
जो दो दिल बिछड़े हैं मैं उनको जोडूंगी
हाँ उनको मैं तो जोडूंगी
करिश्मा देखो नज़ारा देखो
मैं तो शीशे से पत्थर तोडूंगी
जो दो दिल बिछड़े हैं मैं उनको जोडूंगी
हाँ उनको मैं तो जोडूंगी
करिश्मा देखो देखो रे नज़ारा देखो
अभी गीत वो छेड़ूंगी जिसे लोग सुनें जाएँ
अब देखना क्या होगा कहीं होश न उड़ जाएँ
वही नाम बताऊंगी वही काम दिखाऊंगी
जो तुमको पसंद आये
करिश्मा देखो नज़ारा देखो
मैं तो शीशे से हाँ पत्थर तोडूंगी
जो दो दिल बिछड़े हैं मैं उनको जोडूंगी
हाँ उनको मैं तो जोडूंगी
करिश्मा देखो देखो रे नज़ारा देखो
तुम्हें जिससे मोहब्बत है abhi होगा वो बाहों में
कोई दोस्त कोई ढूश्मन मेरी सब हैं निगाहों में
किस बात का रोना है अभी फैसला होना है
तुम्हें कौन ye समझाए
करिश्मा देखो नज़ारा देखो
मैं तो शीशे से हाँ पत्थर तोडूंगी
जो दो दिल बिछड़े हैं मैं उनको जोडूंगी
हाँ उनको मैं तो जोडूंगी
करिश्मा देखो देखो रे नज़ारा देखो
ये खेल है दुनिया का कहीं प्यार कहीं धोखा
किस्मत को जो करना है वो आज अभी होगा
ज़रा रहना संभल के जी कहीं आगे चल के जी
बाज़ी ना पलट जाये
करिश्मा देखो नज़ारा देखो
मैं तो शीशे से हाँ पत्थर तोडूंगी
जो दो दिल बिछड़े हैं मैं उनको जोडूंगी
हाँ उनको मैं तो जोडूंगी
करिश्मा देखो देखो रे नज़ारा देखो
………………………………………………………..
Karishma dekho nazara dekho-Tanhai 1972
Artist: Laxmi Chhaya, Shotgun Sinha, Rehana Sultan
0 comments:
Post a Comment