एक बार अगर तू कह दे-मल्हार १९५१
रोशन प्रेमी ने मुझे इस गीत को तांगा/घोड़ा गाडी हिट
कहते सुना था तब से मैं भी इसे ऐसे ही पहचानता हूँ.
गीत की विशेषता ये है कि इसमें घोड़े की टाप वाला
संगीत पूरे समय सुनाई देता है. नायक नायिका तांगे
से उतर जाते हैं उसके बाद भी ये सुनाई देता है वो
इसलिए कि कंटिन्यूटी बनी रहे और इस बात का प्रमाण
भी हो गया कि नायक नायिका तफ़री करने के बाद
तांगे से ही वापस जाने वाले हैं. क्यूँ है ना सही अनुमान
दोस्तों.
गीत मधुर है जिसे इन्दीवर ने लिखा है और मुकेश संग
लता मंगेशकर ने इसे गाया है और रोशन संगीतकार हैं.
गीत के बोल:
एक बार अगर तू कह दे
एक बार अगर तू कह दे
तू है मेरी के मैं हूँ तेरा
हम दो अलबेले पंछी
हम दो अलबेले पंछी
हम दोनों का एक बसेरा
दो दिल धड़के हैं चौंक उठी हैं जवानियाँ
कुछ कहा है निगाहों ने छेड़ के प्यार की कहानियाँ
कुछ कहा है निगाहों ने छेड़ के प्यार की कहानियाँ
मेरा मन ही नहीं है मेरे बस में
मेरा मन ही नहीं है मेरे बस में
ये किसने जादू फेरा
कहो जी ये किसने जादू फेरा
हम दोनों का एक बसेरा
आ जायें न कहीं हम तुम किसी की निगाहों में
संग संग ही चलेंगे हम ज़िंदगी की राहों में
संग संग ही चलेंगे हम ज़िंदगी की राहों में
तुझे छीन न ले कोई मुझसे
ये जग है बड़ा लुटेरा
सुनो जी ये जग है बड़ा लुटेरा
हम दोनों का एक बसेरा
देखो आई हैं सितारों की टिमटिमाती ये टोलियाँ
चलो इनकी छाँव में हम खेलें आँखमिचोलियाँ
चलो इनकी छाँव में हम खेलें आँखमिचोलियाँ
टूटे न कभी जीवन भर
ये बन्धन तेरा मेरा
ओ हो जी ये बन्धन तेरा मेरा
हम दोनों का एक बसेरा
एक बार अगर तू कह दे
एक बार अगर तू कह दे
तू है मेरी के मैं हूँ तेरा
………………………………………
Ek baar agar too keh de-Malhar 1951
Artists: Arjun, Shammi
0 comments:
Post a Comment