Mar 6, 2018

कल के चाँद आज के सपने १-नयी राहें १९५९

गीत मधुर हो उसके लिए सबसे पहली वजह अच्छे बोल
होना होता था किसी समय. ये हिंदी फिल्म संगीत के
गोल्डन पीरियड की बात हो रही है जब एक से बढ़ कर
एक लिखने वाले, संगीत तैयार करने वाले और गायक
कलाकार मौजूद थे.

सुनते हैं लता मंगेशकर की आवाज़ में एक गीत फिल्म
नई राहें से. इस गीत का युगल संस्करण भी मौजूद है.
गीत लिखा है शैलेन्द्र ने और इसके संगीतकार हैं रवि.



गीत के बोल:

कल के चाँद आज के सपने तुमको प्यार बहुत सा प्यार
कल के चाँद आज के सपने तुमको प्यार बहुत सा प्यार
लाल तुम्हारे ही दम से कल जगमग होगा ये संसार

आँख मिचौली खेलेंगे कल तुमसे आंगन मेरा
संग तुम्हारे लौट आयेगा रूठा बचपन मेरा
रूठा बचपन मेरा
अब तुतलाकर बात करेंगे ये दरवाज़े ये दीवार
लाल तुम्हारे ही दम से कल जगमग होगा ये संसार

कल के चाँद आज के सपने तुमको प्यार बहुत सा प्यार

नैन तुम्हारे चाँद और सूरज
नैन तुम्हारे चाँद और सूरज  तुमसे जीवन ज्योती
सदा मेरी पलकों मे रहना मेरे मन के मोती
मेरे मन के मोती
एक बार माँ कहने पर हम न्यौछावर होंगे सौ बार
लाल तुम्हारे ही दम से कल जगमग होगा ये संसार

कल के चाँद आज के सपने तुमको प्यार बहुत सा प्यार
………………………………………….
Kal ke chand aaj ke sapne-Nai raahen 1959

1 comments:

ttuk6000,  March 17, 2018 at 10:50 PM  

Lovely duet

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP