Mar 7, 2018

मैं तेरी दुश्मन दुश्मन तू मेरा-नगीना १९८६

श्रीदेवी हिंदी सिने इतिहास की सबसे प्रभावशाली कुछ
अभिनेत्रियों में से एक थीं. सभी प्रकार की भूमिकाएं
उन्होंने कीं और अपनी अभिनय क्षमता से जनता को
सदैव प्रभावित किया.

फिल्म नगीना नाग नागिन और पुनर्जन्म पर आधारित
कथा है. ये फिल्म श्रीदेवी के सबसे बड़ी हिट फिल्मों में
से एक है.

फिल्म का सबसे लोकप्रिय गीत सुनते हैं आज जो लता
का गाया हुआ है. आनंद बक्षी और लक्ष्मी प्यारे क्रमशः
इसके गीतकार और संगीतकार हैं.



गीत के बोल:

मैं तेरी दुश्मन दुश्मन तू मेरा
मैं नागिन तू सपेरा
मैं नागिन तू सपेरा
मैं तेरी दुश्मन दुश्मन तू मेरा
मैं नागिन तू सपेरा
मैं नागिन तू सपेरा
जनम जनम से तेरा मेरा बैर
हो रब्बा ख़ैर
मैं तेरी दुश्मन दुश्मन तू मेरा
मैं नागिन तू सपेरा
मैं नागिन तू सपेरा

आज तो बदला मैं बस लूँगी
छेड़ न मुझको मैं डस लूँगी
आज तो बदला मैं बस लूँगी
छेड़ न मुझको मैं डस लूँगी
जंतर मंतर जादू टोने
ये तो हैं मेरे खेल-खिलौने
मुझपे चलेगा ना ज़ोर तेरा
मैं नागिन तू सपेरा
मैं नागिन तू सपेरा

छेड़ के अपनी बीन का लहरा
छेड़ के अपनी बीन का लहरा
तूने बिछाया मुझ पर पहरा
बस में नहीं मैं आने वाली
मैं नहीं धोखा खाने वाली
आया है जोगी बन के लुटेरा
मैं नागिन तू सपेरा
मैं नागिन तू सपेरा

सब की ज़ुबाँ पर मेरी कहानी
मेरा डसा हुआ माँगे न पानी
सब की ज़ुबाँ पर मेरी कहानी
मेरा डसा हुआ माँगे न पानी
तेरा तमाशा सब देखेंगे
क्या होता है अब देखेंगे
देखेगा ना तू कल का सवेरा
मैं नागिन तू सपेरा
मैं नागिन तू सपेरा

मैं तेरी दुश्मन दुश्मन तू मेरा
मैं नागिन तू सपेरा
मैं नागिन तू सपेरा
जनम जनम से तेरा मेरा बैर
हो रब्बा ख़ैर
मैं तेरी दुश्मन दुश्मन तू मेरा
मैं नागिन तू सपेरा
मैं नागिन तू सपेरा
...............................................
Main teri dushman-Nagina 1985

Artist: Sridevi, Amrish Puri

1 comments:

कॉपी पेस्ट,  March 9, 2018 at 7:20 PM  

बहुत बहुत धन्यवाद

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP