एक नहीं दो नहीं-बीबी ओ बीबी १९८१
बीबी ओ बीबी से. जो टाइमलेस नाम की चीज़ होती है वो इस गीत
से टेनजेंट(Tangent) हो कर गुजर गयी है. सृष्टि में कण कण का
प्रारब्ध होता है वैसे ही गीतों का भी होना चाहिए. किसी की धुन मधुर
हो तब भी वो अनसुनासा रह जाता है और किसी की धुन सामान्य
होते हुए भी वो हिट हो जाता है.
दो संगीतकार हुए हैं फिल्म जगत में जिनका उल्लेख सबसे ज्यादा
मिलता है नेट पर और जिन्हें संगीत क्षेत्र के लोग तबियत से याद
करते हैं-मदन मोहन और आर डी बर्मन. दोनों के साथ ही ये कहानी
ज्यादा रही कि फ़िल्में नहींचलीं मगर संगीत खूब चला. व्यावसायिक
समीकरण समय के हिसाब से आज ज्यादा मुनाफे वाले हो गए हैं.
आज के समय में संगीत से जुड़े लोगों को भी पैसा पहले की तुलना
में अच्छा मिलता है.
दोनों संगीतकारों में फर्क जो है वो ये कि आर डी बर्मन ने कभी इस
बात की शिकायत नहीं की कि उनकी मेहनत को सराहना नहीं मिली.
ये गिला मदन मोहन को ताउम्र रहा औरसमय समय पर उनकी ये
बात सुनाई देती रही. आउटपुट की बात की जाए तो आर डी बर्मन के
संगीत वाली फिल्मों की संख्या मदन मोहन के संगीत वाली फिल्मों
की लगभग सवा दो गुना है.
एक बेसिक सी चीज़ है कि श्रोता क्या सुनना चाहता है और उसे क्या
पसंद है इस बात पर निर्भर करता है हिट/फिट का मामला. आज तो
गायन में शरीर के विभिन्न स्थानों से आने वाली आवाजों का प्रयोग
हो रहा है फिर भी पब्लिक पसंद कर ही रही है ना. बदलते समय के साथ
जनता कीपसंद भी बदली है.
इस गीत के दूसरे अंतरे की पंक्तियों के पहले वाली बांसुरी में ‘गले में
खिच खिच’ वाला इफेक्ट है. उसके अलावा पूरे गीत में कुछ भी एक्स्ट्रा
स्पेशल(read अटपटा) नहीं है. गीत निदा फाज़ली का है.
गीत के बोल:
यार मिले दिलदार मिले
तब यारी ला वंदा चस है
काफिर है जो यार कर के
फिर ये कहे मेरी बस है
एक नहीं दो नहीं सौ सौ बार
कहूँ मैं ज़माने से तुमसे है प्यार
एक नहीं दो नहीं सौ सौ बार
कहूँ मैं ज़माने से तुमसे है प्यार
एक नहीं सौ नहीं लाखों बार
हम भी कहेंगे तुमसे है प्यार
यारा ओ यारा जाना मेरी जाना
यारा ओ यारा जाना मेरी जाना
दीवाने का दीवाना जब साथ निभाए
वक्त मेहरबान हो के यूँ ही थम जाए
सारी दुनिया से प्यारा है प्यार तेरा
हो तू ही दर्पण तू ही है सिंगार मेरा
हो बालमा साजना आ जाओ बाहों में
प्यार दुआ प्यास वफ़ा प्यार ऐतबार
कहूँ मैं ज़माने से तुमसे है प्यार
यारा ओ यारा जाना मेरी जाना
यारा ओ यारा जाना मेरी जाना
तेरे मेरे प्यार के चर्चे रहें सदा
मैं धरती तू अम्बर होंगे कैसे जुदा
पेड़ों के साये में हम तुम प्यार करें
ढलते सूरज के आगे इकरार करें
हो लाजवाब ये शबाब आ जाओ बाहों में
धूप कहीं छाँव कहीं छाया है खुमार
कहूँ मैं ज़माने से तुमसे है प्यार
यारा ओ यारा जाना मेरी जाना
हो यारा ओ यारा जाना मेरी जाना
एक नहीं दो नहीं सौ सौ बार
कहूँ मैं ज़माने से ला ला ला ला ला तुमसे है प्यार
तुमसे है प्यार तुमसे है प्यार
तुमसे है प्यार
........................................................................
Ek nahin do nahin-Biwi o biwi 1981
0 comments:
Post a Comment