Apr 23, 2018

तुम दिलवालों के आगे-सितमगर १९८५

पाठकों के पसंद पर हम आपको आज सुनवाते हैं सन १९८५ की
फिल्म सितमगर से अगला गीत. सभी लुप्त गुप्त और सुप्त पाठकों
द्वारा फिल्म सितमगर के गीत पसंद किये गए, सबका धन्यवाद.

प्रस्तुत गीत एक युगल गीत है लता मंगेशकर और किशोर कुमार
का गाया हुआ. बोल मजरूह सुल्तानपुरी के हैं और इसका संगीत
तैयार किया है राहुल देव बर्मन ने. इस गीत को आपने रेडियो
पर अवश्य ही सुना होगा. रेडियो अदरक मिर्ची लहसुन के अलावा
इसे आकाशवाणी एक चैनलों पर भी काफी बजाया गया है.

   

गीत के बोल:

हे तुम दिलवालों के आगे लाखों दीवाने आयें
अब देखो रंगे महफ़िल अब हम मस्ताने आयें
तुम दिलवालों के आगे लाखों दीवाने आयें
अब देखो रंगे महफ़िल अब हम मस्ताने आयें
जो देखे न हों ऐसे जलवे दिखलाने आयें
जो देखे न हों ऐसे जलवे दिखलाने आयें

तुम दिलवालों के आगे लाखों दीवाने आयें
अब देखो रंगे महफ़िल अब हम मस्ताने आयें
जो देखे न हों ऐसे जलवे दिखलाने आयें
जो देखे न हों ऐसे जलवे दिखलाने आयें
तुम दिलवालों के आगे लाखों दीवाने आयें
अब देखो रंगे महफ़िल अब हम मस्ताने आयें

गीत जो छेड़ दे दिलवर के एक साथ सैंकडों दिल धडकें
गीत जो छेड़ दे दिलवर के एक साथ सैंकडों दिल धडकें
ला ला ला आयें तो मचे हलचल जाएँ तो हंगामा कर के
आयें तो मचे हलचल जाएँ तो हंगामा कर के

तुम दिलवालों के आगे लाखों दीवाने आयें
अब देखो रंगे महफ़िल अब हम मस्ताने आयें
जो देखे न हों ऐसे जलवे दिखलाने आयें
जो देखे न हों ऐसे जलवे दिखलाने आयें
तुम दिलवालों के आगे लाखों दीवाने आयें
अब देखो रंगे महफ़िल अब हम मस्ताने आयें

प्यार ही प्यार है बातों में रंग ही रंग है आँखों में
प्यार ही प्यार है बातों में रंग ही रंग है आँखों में
ला ला ला हम सपना दिखाते हैं जागी जागी रातों में
हम सपना दिखाते हैं जागी जागी रातों में

तुम दिलवालों के आगे लाखों दीवाने आयें
अब देखो रंगे महफ़िल अब हम मस्ताने आयें

ये हो हम झूम झूम चलते हैं देख कर बाज़ लोग जलते हैं
ये हो हम झूम झूम चलते हैं देख कर बाज़ लोग जलते हैं
ला ला ला जलते हैं तो जलने दो हम तो प्यार से मिलते हैं
जलते हैं तो जलने दो हम तो प्यार से मिलते हैं 

तुम दिलवालों के आगे लाखों दीवाने आयें
अब देखो रंगे महफ़िल अब हम मस्ताने आयें
जो देखे न हों ऐसे जलवे दिखलाने आयें
जो देखे न हों ऐसे जलवे दिखलाने आयें
……………………………………………………………..
Tum dilwalon kea age-Sitamgar 1985

Artists: Rishi Kapoor, Poonam Dhillon

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP