आऊँगी एक दिन-बसेरा १९८१
गाने कुछ विशेष बन जाया करते हैं. इनमें से कुछ नाम हैं
राजेश खन्ना और रेखा. पूर्व की पीढ़ी में से एक नाम हम
आपको बतलाये देते हैं-देव आनंद.
आपको फिल्म बसेरा से एक-दो गीत सुनवा चुके हैं. आज
सुनते हैं इसी फिल्म से एक और गीत जो आशा भोंसले की
आवाज़ में है. घरेलू किस्म का गीत है और इसमें आप घर
के तमाम काम काज देख सकते हैं. मनोरंजक गीत है ये.
गीत के बोल:
आ जाऊं
आऊँगी एक दिन आज जाऊं
हो आऊँगी एक दिन आज जाऊं
कहिये अगर अपना पता दे जाऊं
दे जाऊं
एक ही रात में सोचा ना था बदल जाओगे
रात बड़ी ही चिकनी है आज फिसल जाओगे
अरे शायद मुझे पकड़ना पड़े रूक जाऊं
रूक जाऊं
हम भी तो आखिर घर ही के है हमसाये नहीं
आपके माना और भी हैं हम पराये नहीं
अरे जान भी है हाज़िर अभी पान लाऊं
अरे बाबा पान है पान
होश उड़ जाएँ दोनों को जो बहलाना पड़े
एक को खिलाना दूजे को जो नहलाना पड़े
अरे छोटे को तुम बड़े को मैं नहलाऊं
क्यों नहलाऊं
.................................................................
Aaaongi ek din-Basera 1981
Artist: Rekha, Shashi Kapoor, Rakhi, Etc.
0 comments:
Post a Comment