May 14, 2018

जो तुम हंसोगे तो-कठपुतली १९७१

किशोर कुमार द्वारा गाये उए संजीदा और जीवन दर्शन वाले
गीतों में से एक और आज प्रस्तुत है:

फ़िल्म: कठपुतली
वर्ष: १९७१
गीतकार: वर्मा मलिक
संगीतकार: कल्याणजी-आनंदजी
गायक: किशोर कुमार



गीत के बोल:

जो तुम हंसोगे तो दुनिया हंसेगी
रोओगे तुम तो ना रोएगी दुनिया
तेरे आंसुओं को समझ ना सकेगी
तेरे आंसुओं पे हंसेगी ये दुनिया

सूरज की किरणों ने जग में किया सवेरा
दीपक जो हंसने लगा तो हो गया दूर अंधेरा
जगमगाते रहो गुनगुनाते रहो
ज़िन्दगी में सदा मुस्कराते रहो

जो तुम हंसोगे तो दुनिया हंसेगी
रोओगे तुम तो ना रोएगी दुनिया
ना रोएगी दुनिया

कली हंसी तो फूल खिला फूल से हंसे नज़ारे
लेकर हंसी नज़ारों की हंस दिए चांद-सितारे
तुम सितारों की तरह तुम नज़ारों की तरह
ज़िन्दगी में सदा मुस्कराते रहो

जो तुम हंसोगे तो दुनिया हंसेगी
रोओगे तुम तो ना रोएगी दुनिया
ना रोएगी दुनिया
…………………………………………………………………..
Jo tum hansoge to-Kathputli 1871

Artist: Jeetendra

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP