आना मेरे प्यार को ना तुम-कभी हाँ कभी ना १९९३
से एक गीत आज आपको सुनवाते हैं. शाहरुख खान और
सुचित्रा कृष्णमूर्ति पर फिल्माया गए इस गाने को गाया है
कुमार सानू और अलका याग्निक ने.
फिल्मों के ऐसे गीत जिनमें हीरोईन कुछ ऐसे मोड में हो
‘मैं तो तुम्हें देख ही नहीं रही’ और हीरो वन वे ट्रेफिक
वाले अंदाज़ में अपनी भावनाओं की बाल्टियाँ, टब वगैरह
उडेलता हो, कुछ अलग से लगते हैं. अरे लगेंगे क्यूँ नहीं,
ऐसे गीतों में एक व्यक्ति बेचारा सा नज़र आता है और
जनता को उससे सहानुभूति होने लग जाती है. इस पूरी
फिल्म में नायक बेचारा अपने एक तरफ़ा प्यार को लिए
मारा मारा फिरता है. अंत में उसको जीवन के खट्टे मीठे
अनुभवों से सीख मिलती है और वो फिल्म के अंत तक
अपने प्यार को पाते पाते रह जाता है.
गीत लिखा है मजरूह सुल्तानपुरी ने और इसकी धुन बनाई
है जतिन ललित ने.
गीत के बोल:
आना मेरे प्यार को ना तुम झूठा समझो जाना
आना मेरे प्यार को ना तुम झूठा समझो जाना
सनम तुझे पाने का ये था सारा बहाना
हो आना मेरे प्यार को ना तुम झूठा समझो जाना
सनम तुझे पाने का ये था सारा बहाना
चलो भी जो हुआ जाने दो
बहुत हो चुका जाने दो
चलो भी जो हुआ जाने दो
बहुत हो चुका जाने दो
देख मेरी तकदीर दिल में किसका गीत
आँखों में तस्वीर किसकी है सनम
छोडो छोडो हाथ जानूं तेरी जात
झूठी है हर बात झूठी हर कसम
हाँ झूठा हूँ या सच्चा हूँ जाने सारा ज़माना
हो आना मेरे प्यार को ना तुम झूठा समझो जाना
सनम तुझे पाने का ये था सारा बहाना
चलो भी जो हुआ अब जाने दो
बहुत हो चुका जाने दो
चलो भी जो हुआ अब जाने दो
बहुत हो चुका जाने दो
तुमने फेंका जाल उलटी पड गयी चाल
अब मिस्टर जंजाल रास्ता नापिये
ऐसे तो ना यार दिल को ठोकर मार
समझो मेरा प्यार खुदा के लिए
समझ गई अब छोडो ज्यादा बातें बनाना
हो आना मेरे प्यार को ना तुम झूठा समझो जाना
आना मेरे प्यार को ना तुम झूठा समझो जाना
सनम तुझे पाने का ये था सारा बहाना
चलो भी जो हुआ अब जाने दो
बहुत हो चुका जाने दो
चलो भी जो हुआ अब जाने दो
बहुत हो चुका जाने दो
…………………………………………………
Aana mere pyar ko naa tum-Kabhi haan kabhi naa 1993
Artists: Sharukh Khan, Suchitra Krishnamurthy
0 comments:
Post a Comment