Nov 1, 2018

ओ सजना दिलवर-कन्यादान १९९३

१९९३ की एक गुमनाम सी फिल्म है कन्यादान. विवरणों के
अनुसार इस फिल्म में ऋषि कपूर, मनीषा कोइराला और
अनु अग्रवाल प्रमुख कलाकार हैं. फिल्म तो रिलीज़ नहीं हुई
इसका संगीत अलबत्ता रिलीज़ हो गया.

इसी वर्ष इसी नाम से एक बंगाली फिल्म भी आई थी. इस
फिल्म में एक जाना पहचाना नाम है-अशोक कुमार.

यह गीत श्याम राज का है और संगीत आदेश श्रीवास्तव का.
इसे लता मंगेशकर और उदित नारायण ने गाया है.



गीत के बोल:

ओ सजना दिलवर

ओ सजना ओ बलमा
मेरा कंगना
ओ सजना दिलवर
ओ बलमा जानम
मेरा कंगना हाय
चाहे तेरे संग रहना
हो ओ ओ ओ ओ
ओ सजना दिलवर
ओ बलमा जानम
मेरा कंगना हाय
चाहे तेरे संग रहना
हो ओ ओ ओ ओ

ओ सजना दिलवर
ओ बलमा जानम

हो ओ ओ हो ओ ओ
हो हो हो हो हो
ए मेरी जिंदगानी
ए मेरी जिंदगानी
मोहब्बत के ख्वाबों को हकीक़त में कर दूं
मैं दिल की उमंगों से तेरी मांग भर दूं
ए मेरी जिंदगानी
ये प्रीत की कहानी
तमन्ना के रंगों से लिखेगा दीवाना
नहीं भूल पायेगा जिसे फिर ज़माना
ये प्रीत की कहानी

ओ सजनी दिलवर
ओ जानू जानम
मेरी धड़कन बन जा
चाहे तेरे संग रहना

ओ सजना दिलवर
ओ बलमा जानम

तेरे मीठे ख्यालों में हो ओ ओ ओ ओ ओ
तेरे मीठे ख्यालों में कैद हो गई
तुझसे पूछे बिना ही मैं तो तेरी हो गई
तुझसे पूछे बिना ही मैं तो तेरी हो गई
अब ना मेरे
अब ना मेरे पड़ते ज़मीन पे कदम
हो ओ ओ ओ ओ ओ

ओ सजना दिलवर
ओ बलमा जानम
मेरी बिंदिया ????
चाहे तेरे संग रहना
हो ओ ओ ओ ओ ओ

ओ सजनी दिलवर
ओ जानू जानम
मेरे अरमान हाय
चाहे तेरे संग रहना
हो ओ ओ ओ ओ ओ
……………………………………………..
O sajna dilvar-Kanyadan 1993

Artists:

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP