बेचैनियाँ बेताबियाँ-गुप्त १९९७
फिल्म का सबसे लोकप्रिय गेटे सुनते हैं. अनूठा गीत
है जिसमें ईयां ईयां वाले अधिकतम शब्द मौजूद हैं.
आनंद बक्षी ने हिंदी फिल्मों के लिये सभी प्रकार के गाने
लिख दिये. फिल्म के नाम छोटा सा है और उसका नाम
को सूट करता हुआ ये गाना अच्छा है. कुछ नयापन है.
विजू शाह संगीत जगत में पदार्पण के साथ ही अपने साथ
कुछ अलग तरह की ध्वनियाँ भी लाये. त्रिदेव के प्रोमो में
कोई संवाद सुनाई देता था उसके अंत में फटी....फटी....
फटी..... जैसी आवाजें आती थी. उसके अलावा चाइना की
साउंड्स वाय याओं वाय यूँई जैसी कुछ आवाजें पूरी फिल्म
में जगह जगह आतीं.
इस गीत में इको इफेक्ट और आसमान में उड़ते समय
चील कौवों जो आवाजें करते हैं वैसा कुछ बड़े खूबसूरत
तरीके से डाला गया है.
गीत के बोल:
बेचैनियाँ बेताबियाँ
बेचैनियाँ बेताबियाँ
ये दूरियां मजबूरियां
ये दूरियां मजबूरियां
मुश्किल बड़ा ये प्यार है
ये प्यार है
मदहोशियाँ खामोशियाँ
मदहोशियाँ खामोशियाँ
ऊंचाईयां गहराईयाँ
ऊंचाईयां गहराईयाँ
मुश्किल बड़ा ये प्यार है
ये प्यार है
आ हा आ हा आ हा आ हा
आ हा आ हा आ हा आ हा
तन्हाईयाँ परछाईयां
पुरवाईयाँ शहनाईयां
अंगडाईयाँ रुसवाईयां
चिंगारियां दुश्वारियां
मुश्किल बड़ा ये प्यार है
ये प्यार है
नादानियां बेईमानियां
हैरानियां मनमानियां
कुर्बानियां दिल्जानियां
पशेमानियां परेशानियां
मुश्किल बड़ा ये प्यार है
ये प्यार है
ये प्यार है ये प्यार है
ये पहेलियां अटखेलियाँ
ये जवानियाँ दीवानियाँ
वीरानियाँ हरियालियाँ
आबादियाँ बरबादियाँ
मुश्किल बड़ा ये प्यार है
ये प्यार है
हाँ ये प्यार है
ये प्यार है ये प्यार है
प्यार है प्यार है
……………………………………………………
Bechainiyan….mushkil bada-Gupt 1997
Artists: Bobby Deol, Manisha Koirala
0 comments:
Post a Comment