अटकन बटकन दही चटोकन-बारूद १९६०
निर्माण के समय विशेष ध्यान रखा जाता है. इन्हें सुन
कर पकी उम्र वालों को भी बचपन याद आ जाता है.
फिल्म बारूद में एक और बच्चा गीत है. इसमें जो छोटा
बच्चा है वो हैं हनी ईरानी. बच्चा स्मार्ट है और वो बड़ी
चीज़ों की ही मांग करता है. गर गीत में चौथा अंतरा
होता और उसमें पूछा जाता-गिलहरी लोगे या डायनोसार
वो डायनोसार का ही नाम लेता.
हसरत जयपुरी के बोल हैं और खय्याम का संगीत. इसे
लाता मंगेशकर ने गाया है और गाने में हनी ईरानी की
आवाज़ भी है.
गीत के बोल:
अटकन बटकन दही चटोकन
राजा गये दिल्ली
सात कटोरी लाये
एक कटोरी टूट गई
मुन्ने का दिल लूट गई
मुन्ने का दिल लूट गई
अटकन बटकन दही चटोकन
राजा गये दिल्ली
सात कटोरी लाये
एक कटोरी टूट गई
मुन्ने का दिल लूट गई
मुन्ने का दिल लूट गई
चंदा की गेंद तुझे ला दूंगी मुन्ना
ला दूंगी मुन्ना
बिजली का बल्ला मंगा दूंगी मुन्ना
मंगा दूंगी मुन्ना
मुन्ना मेरा ले ले लेगा
फिर तो घर में खेलेगा
फिर तो घर में खेलगा
गेंद लोगे या बल्ला
बल्ला
जुग जुग जियो मेरे लल्ला
अटकन बटकन दही चटोकन
राजा गये दिल्ली
सात कटोरी लाये
एक कटोरी टूट गई
मुन्ने का दिल लूट गई
मुन्ने का दिल लूट गई
बादल का हाथी हवाओं का घोड़ा
हवाओं का घोड़ा
बैठेगा मुन्ना लगायेगा कोड़ा
लगायेगा कोड़ा
हाथी फिर तो झूमेगा
देश देश में घूमेगा
देश देश में घूमेगा
घोड़ा लोगे या हाथी
हाथी
मैं मुन्ने की साथी
अटकन बटकन दही चटोकन
राजा गये दिल्ली
सात कटोरी लाये
एक कटोरी टूट गई
मुन्ने का दिल लूट गई
मुन्ने का दिल लूट गई
…………………………………………
Atkan batkan dahi chatokan-Barood 1960
Artists: Kumkum, Sheikh Mukhta, Honey Irani
0 comments:
Post a Comment