Jan 4, 2019

ये आँखें तेरी हैं कातिल-गोल्डन आईज़ सीक्रेट एजेंट ०७७ १९६८

सुनहरी आँखें और गुप्त प्रतिनिधि फिल्म से अगला गीत
सुनते हैं. जो कि एक युगल गीत है आशा भोंसले और
महेंद्र कपूर का गाया हुआ.

हेलन और शैलेश कुमार पर ये गीत फिल्माया गया है.
जेम्स बाँड की फिल्मों में और देसी फिल्मों में अंतर सिर्फ
इतना है कि बाँड फिल्मों में नायिका अकेले नाचती है,
बल खाती है, समुद्र में डुबकी लगा के मिसाईल की तरह
आसमान को कूच कर जाती है मतलब वो जल थल और
पाताल कहीं भी जा सकती है, वहीँ हिंदी फिल्म में नायिका
केवल थल तक सीमित मिलेगी और उसके साथ नायक
का नाच भी अवश्य होगा. हम ७ ७ हैं वाला फंडा इधर
सभी जगह लागू होगा.

इसी चक्कर में ऐसी फ़िल्में पिट जाती हैं जो निर्माता और
निर्देशक की समझ में नहीं आता. एक और बात ये है बाँड
की फिल्मों का बाजार शहरी दर्शक ज्यादा है और विशेष रूप
से वो जो अंग्रेजी भाषा का जानकार है. ये बात कुछ हद तक
आज भी लागू है. अब तो सब तरफ इन्टरनेट की उपलब्धता
है और गांव का दर्शक भी जेम्स बाँड की फिल्मों को हिंदी
संवादों के साथ देख सकता है.



गीत के बोल:

ये आँखें तेरी हैं कातिल कहीं आ ना जाए तुझपे दिल
झूम झूम के कदम मिला के आओ डांस करें
ये आँखें तेरी हैं कातिल कहीं आ ना जाए तुझपे दिल
झूम झूम के कदम मिला के आओ डांस करें

ये तंग तेरा पजामा उफ़ चाल तेरी हंगामा
और तेरी तीर नज़र का दिल बोला सा रे गा मा
ये तंग तेरा पजामा उफ़ चाल तेरी हंगामा
और तेरी तीर नज़र का दिल बोला सा रे गा मा

बेचैन निगाहें तौबा बलखाती बाहें तौबा
ये इश्क बेचारा तौबा ये लंबी आहें तौबा
बेचैन निगाहें तौबा बलखाती बाहें तौबा
ये इश्क बेचारा तौबा ये लंबी आहें तौबा
ये आँखें तेरी हैं कातिल कहीं आ ना जाए तुझपे दिल
झूम झूम के कदम हिला के आओ डांस करें

तुम पानी की हो मछली या बादल की हो बिजली
अरे कुछ तो होगा हम में जो हो गई दुनिया पगली
तुम पानी की हो मछली या बादल की हो बिजली
अरे कुछ तो होगा हम में जो हो गई दुनिया पगली
ये आँखें तेरी हैं कातिल कहीं आ ना जाए तुझपे दिल
झूम झूम के कदम मिला के आओ डांस करें
………………………………………………………….
Ye aankhen teri hain katil- Golden eyes secret agent 077

Artists: Helen, Shailesh Kumar

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP