बताओ ए दुनियावालों-सबूत मांगता है कानून १९९४
एक दुर्लभ गीत सुनवाते हैं आपको. इसके लिए अपलोड करने
वाले को शुक्रिया देना बेहद ज़रूरी है. फिल्म रिलीज़ हुई १९९४
में मगर ये गीत ८० के दशक में रिकोर्ड हो चुका था.
किशोर कुमार की आवाज़ समय के साथ साथ परिपक्व होती
चली और भारीपन बढ़ता गया. ये सभी गायकों के साथ होता है.
९० के दशक में किशोर कुमार के कई क्लोन सुनाई देना शुरू
हुए. संगीतकारों के पास विकल्प भी नहीं थे उनके अलावा.अब
सत्तर के दशक वाला किशोर कुमार कहाँ से लाएं? जो टोनल
क्वालिटी किशोर कुमार की सन १९८५ तक हुआ करती थी वो
शायद भविष्य में किसी नए कलाकार में नहीं मिलेगी.
प्रस्तुत गीत शायद ही आपने सुना हो कभी. फिल्म का नाम भी
शायद ही आपने सुना हो. गीत में किशोर कुमार के साथ
साधना सरगम और अनवर की आवाजें हैं. महेंद्र देहलवी के लिखे
गीत की तर्ज़ बनाई है कल्याणजी आनंदजी ने. परदे पर आपको
शशि कपूर संग राज बब्बर दिखलाई देंगे.
गीत के बोल:
बताओ ए दुनिया वालों हम प्यार क्यूँ ना करें
बताओ ए दुनिया वालों हम प्यार क्यूँ ना करें
हम प्यार क्यूँ ना करें
जब दिल से मिले दिल फिर अहले महफ़िल
दिल से मिले दिल फिर अहले महफ़िल
इज़हार क्यूँ ना करें
बताओ ए दुनिया वालों हम प्यार क्यूँ ना करें
हम प्यार क्यूँ ना करें
जब नज़रें हों कातिल हो हुस्न हासिल
नज़रें हों कातिल हो हुस्न हासिल
फिर वार क्यूँ ना करें
बताओ ए दुनिया वालों हम प्यार क्यूँ ना करें
हम प्यार क्यूँ ना करें
बड़ी मुश्किल से बड़ी मुश्किल से मिलता है प्यार
प्यार वो खज़ाना है प्यार वो खज़ाना है
हो ओ ओ इसको पा के जो खोयेगा यार
यार वो दीवाना है यार वो दीवाना है
हो माना प्यार है खज़ाना ओ माना प्यार है खज़ाना
यार है दीवाना
पर मुश्किल है प्यार का निभाना पर मुश्किल है प्यार का निभाना
कहे कुछ भी ज़माना पर हमने या जाना
कभी भूले से दिल न लगाना कभी भूले से दिल न लगाना
ये दिल तो है दिल दिल ये दिल तो है दिल दिल
यार हो मुकाबिल दीदार क्यूँ ना करे
बताओ ए दुनिया वालों हम प्यार क्यूँ ना करें
हम प्यार क्यूँ ना करें
………………………………………………………
Batao ae duniya walon-Saboot mangta hai kanoon 1994
Artists: Shashi Kapoor, Unknown, Raj Babbar
0 comments:
Post a Comment