Aug 16, 2019

ई है बम्बई नगरिया-डॉन १९७८

आपको उई उई वाले गीत काफी सुनवा चुके हैं इस जगह. आज
सुनिए ई ई वाला एक गीत. फेमस सोंग है अपने टाइम का.

ई है फिल्म डॉनवा का एक ठो गीत जिस गाये रहे किशोर कुमार
वही खंडवा वाले. गाने के बैकग्राउंड में सेंटॉर लोगो वाली एयर इंडिया
बिल्डिंग के दर्शन हो जायेंगे. उसके अलावा चौपाटी की भी मुफ्त
सैर भी कीजिये प्रस्तुत गीत के द्वारा.

बम्बई को धाम का कोई ऑफिशियल दर्ज़ा तो नहीं मिला मगर
ये कोई धाम से कम नहीं है. यहाँ घाम(गर्मी) से लेकर धमाधम
तक सब मौजूद है. बस दाम चुकाने के लिए माल होना चाहिए.
इस मायानगरी की माया पब्लिक अपना पूर्ण जीवन व्यतीत करने
के बाद भी नहीं समझ पाई.





गीत के बोल:

जय हो राधेश्याम की जय हो सियाराम की
और जय हो बम्बई धाम की

ई हे ई है
ई है बम्बई नगरिया तू देख बबुआ
ई है बम्बई नगरिया तू देख बबुआ
सोने-चाँदी की डगरिया तू देख बबुआ
जादू टोने की बजरिया में
जादू टोने की बजरिया में माया की नगरिया में
बदले झटपट बदले मुक़द्दर का लेख बबुआ
ई है बम्बई नगरिया तू देख बबुआ
ई है बम्बई नगरिया तू देख बबुआ

ओ देखो दूर-दूर से
ओ देखो दूर-दूर से लोग दूर-दूर से
इहाँ आते हैं दाँव लगाने
इहाँ आते हैं दाँव लगाने
देस-गाँव छोड़ के प्रीत प्यार तोड़ के सोया सोया नसीबा जगाने
सोया सोया नसीबा जगाने
अरे अपना क्या होगा
अरे अपना क्या होगा होगा सो होगा
पासा हमने दिया है फेंक बबुआ
ई है बम्बई नगरिया तू देख बबुआ
ई है ई है
ई है बम्बई नगरिया तू देख बबुआ

ओ कोई मालामाल है
ओ कोई मालामाल है कोई तंगहाल है
ज़िन्दगी है इहाँ की निराली
ज़िन्दगी है इहाँ की निराली
माल कितना भरा फिर भी देखो ज़रा
इहाँ हर आदमी है सवाली
इहाँ हर आदमी है सवाली
बिगड़ी बना ले अरे बिगड़ी बना ले
तू कैश करवा ले अपने मुकद्दर का चैक बबुआ
ई है बम्बई नगरिया तू देख बबुआ
ई है ई है
ई है बम्बई नगरिया तू देख बबुआ

ये शहरों में शहर है शहर बम्बईवा अरे वाह वाह बम्बईवा
ये बात सभी उल्टी फिर भी वाह रे बम्बईवा
ये बात सभी उल्टी फिर भी वाह रे बम्बईवा
बिन पानी का धोबी तालाब देखो देखो
इहाँ रेती पे पानी का भाव देखो देखो
घोड़ों पे करोड़ों का दाँव देखो
हसीनों से सभी का लगाव देखो
कोई बंदर नहीं है फिर भी नाम बान्द्रा
चर्च का गेट है चर्च है लापता
चर्च है लापता चर्च है लापता

अजब है ये रंग अनोखा है ढंग नई है तरंग नई है उमंग
कोई कंजूस है कोई है मलंग
मची है यहाँ देखो आपस में जंग आहा आपस में जंग
आहा आपस में जंग
दे घुमा के
अरे समुन्दर में जैसे है घुल गई भंग
ये रंग देख के मैं हो गया दंग
तो क्या समझे
ई है बम्बई नगरिया तू देख बबुआ
ई है बम्बई नगरिया तू देख बबुआ
……………………………………………………………
Ee hai bambai nagariya too dekh babua-Don 1978

Artist: Amitabh Bachchan

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP