तेरे बग़ैर जाने जाना-अनाड़ी १९७५
नायक हैं. उसके १७ साल बाद एक और इसी नाम से फिल्म
अवतरित हुई बॉलीवुड की सरज़मीं पर जिसमें राज कपूर के
छोटे भाई शशि कपूर नायक हैं.
गीत में आपको शशि कपूर संग मौसमी चटर्जी नज़र आएँगी.
बैकग्राउंड में उत्पल दत्त और कबीर बेदी नज़र आयेंगे. नायक
जिस लुटिया पर अर्थात जिस नाव पर बैठा है वो डूबने वाली
है. बाकी क्या हुआ फिल्म में देखिये
गीत मजरूह सुल्तानपुरी का है और संगीत लक्ष्मीकांत कुदालकर
एवं प्यारेलाल शर्मा की जोड़ी का. गाना गाया है किशोर कुमार ने.
गीत के बोल:
तेरे बग़ैर जाने जाना
सोचता हूँ यही मैं दीवाना हाय
तेरे बग़ैर जाने जाना
सोचता हूँ यही मैं दीवाना
के अकेला मैं जियूंगा कैसे
तेरे बग़ैर जाने जाना
सोचता हूँ यही मैं दीवाना
के अकेला मैं जियूंगा कैसे
तेरे बग़ैर जाने जाना
सोचता हूँ यही मैं दीवाना
ये पलकें जिनमें हैं मेरे सपने
ये पलकें जिनमें हैं मेरे सपने
ये लब जो लगते हैं मेरे अपने
इनको मैं गँवा दूँगा
हो तो रहूँगा कैसे कैसे कैसे
तेरे बग़ैर जाने जाना
सोचता हूँ यही मैं दीवाना
फिरूँगा हो हो के मैं परीशाँ
फिरूँगा हो हो के मैं परीशाँ
छुपाये आँखों में लाख तूफ़ाँ
ग़म के इन तूफ़ानों को
हो मैं पियूँगा कैसे कैसे कैसे
तेरे बग़ैर जाने जाना
सोचता हूँ यही मैं दीवाना
गज़ब है जीवन की तेज धारा
गज़ब है जीवन की तेज धारा
उड़ा दें जो लहरें तन हमारा
मैं तनहा किनारे तक
हो पहुचूंगा कैसे कैसे कैसे
तेरे बग़ैर जाने जाना
सोचता हूँ यही मैं दीवाना
के अकेला मैं जियूंगा कैसे
तेरे बग़ैर जाने जाना
सोचता हूँ यही मैं दीवाना
.......................................................................................
Tere baigari jaane jaana-Anadai 1975
Artists: Shashi Kapoor, Mousami Chatterji
0 comments:
Post a Comment