Sep 11, 2019

ये दिन तो आता है-महान १९८३

फिल्म का नाम महान है इसमें महानायक तीन किरदारों में
हैं. हर किरदार के हिस्से में एक ना एक गीत अवश्य आया
है. फिल्म बैराग जिसमें दिलीप कुमार के तीन किरदार थे
उसमें भी हर किरदार ने एक ना एक गाना अवश्य गाया
है.

महान फिल्म के गानों में भीड़ भी महान होना आवश्यक है.
फिल्म के दो युगल गीतों में असंख्य सहायक कलाकारों का
जमावड़ा है.

गीत में साउंड इफेक्ट्स अपने चरम पर हैं. ये उस ज़माने का
गीत है जब आर डी बर्मन का म्यूज़िक काफी फरटाईल हुआ
करता था.

अनजान का गीत है जिसे आशा भोंसले और स्वयं संगीतकार
पंचम ने गाया है. साथ में कोरस है.




गीत के बोल:

चप चप चप चप चप ता रा रा रा रा
चप चप चप चप चप ता रा रा रा रा
ता रा रा रा रा ता रा रा रा रा
हा आ हा आ हा आ हा आ हा आ

ये दिन तो आता है एक दिन जवानी में
आँखे मिले तो लगे आग पानी में
दिल को तो खोना है खोना है खो जाये
आगे जो होना है होना है हो जाये
चप चप चप चप चप चप चप चप चप चप
अरे ये दिन तो आता है एक दिन जवानी में
आँखे मिले तो लगे आग पानी में
दिल को तो खोना है खोना है खो जाये
आगे जो होना है होना है हो जाये
चप चप चप चप चप चप चप चप चप चप
ये ये दिन तो आता है एक दिन जवानी में


हो जब कोई दिल में समाता है यैय्यया
क्या आग दिल में लगाता है यैय्यया
सोई मोहब्बत जगाता है यैय्यया
रातों की नींदें उड़ाता है रू रू रू
यादों में ख्वाबो में चोरी से आ जाये
आये तो प्यासा दिल दीवाना हो जाये
चप चप चप चप चप चप चप चप चप चप

अरे ये दिन तो आता है एक दिन जवानी में
आँखे मिले तो लगे आग पानी में

हम हो के दीवाने आये हैं आये हैं
दिल की ये सौगात लाये हैं लाये हैं
साँसों पे तेरे ही साये हैं साये हैं
सपने तेरे दिल पे छाये हैं.
हो ओ ओ कोई भी जाने ना कैसे दिल आ जाये
आ जाये दिल में जो दिल से वो न जाये
चप चप चप चप चप चप चप चप चप चप

अरे ये दिन तो आता है एक दिन जवानी में
आँखे मिले तो लगे आग पानी में
दिल को तो खोना ही खोना है खो जाये
आगे जो होना है होना है हो जाये
चप चप चप चप चप चप चप चप चप चप
हा आ हा आ
हू हू हू हू आ आ
ये दिन तो आता है
…………………………………………….
Ye din to aata hai ek din jawani mein-Mahaan 1983

Artists: Amitabh Bachchan, Parveen Babi

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP