Nov 30, 2019

दफ़्तर को देर हो गई-हैसियत १९८४

दफ़्तर हिट्स और कॉफ़ी हिट्स के अंतर्गत आने वाला
एक गीत सुनते हैं. इसमें दफ़्तर और कॉफ़ी का जिक्र
ज़रूर है मगर ये घर में फिल्माया गया है. मियां बीबी
की नोकझोंक वाला गीत है.

कई ऐसे कॉफ़ी पीने वाले मिले जो केवल इसलिए पीते
हैं क्यूंकि इस बहाने ज्यादा दूध उन्हें प्राप्त होगा. कई
लोग ब्लैक कॉफी पीते हैं तो कई लोग पूरे दूध की ही
बना लिया करते हैं. ये जो पूरे दूध की बनाया करते
हैं वो ऐसा कुछ बतलाते हैं कि कॉफी केवल दूध की ही
बनाई जाती है उसमें पानी नहीं मिलाया जाता. ऐसा
बोलने में उनका फायदा जो है.

दासारि नारायण राव निर्देशित इस पारिवारिक ड्रामा
फिल्म से हमने आपको दो गीत सुनवाए हैं पहले. वो
ज्यादा मधुर गीत हैं मगर जो आज आप सुनेंगे वो गीत
लोकप्रिय ज्यादा है.

इन्दीवर का गीत है और बप्पी लहरी का संगीत. इसे
किशोर कुमार और आशा भोंसले ने गाया है.



गीत के बोल:

जागिये श्रीमती जी आँखें खोलिये
क्या चाहिए
अरे भई देर हो गई
तो मैं क्या करूं
कॉफ़ी कॉफ़ी चाहिए
कॉफ़ी और मैं हा हा हा

दफ़्तर को देर हो गई
मुझे जल्दी से कॉफ़ी पिलाना
दफ़्तर को देर हो गई
मुझे जल्दी से कॉफ़ी पिलाना
बीवी हूँ मैं बावर्ची नहीं
मुझे आता नहीं कॉफ़ी बनाना
दफ़्तर को देर हो गई
मुझे जल्दी से कॉफ़ी पिलाना

आज दफ़्तर न जाओ तो अच्छा
ख़ुशी घर में मनाओ तो अच्छा
है दफ़्तर में राक्षश की रानी
खा जायेगी जो मुझे कच्चा
राक्षश की रानी को मना लूंगी
तुम को छुट्टी दिला दूँगी
तुम आज दफ्तर न जाना

दफ़्तर को देर हो गई
मुझे जल्दी से कॉफ़ी पिलाना
बीवी हूँ मैं बावर्ची नहीं
मुझे आता नहीं कॉफ़ी बनाना
अरे दफ़्तर को देर हो गई
मुझे जल्दी से कॉफ़ी पिलाना

अच्छा चलो
हम सिखाते हैं कॉफ़ी बनाना
आधा दूध और आधा पानी
पहले गरम करो मेरी रानी
ना शर्म करो मेरी जानी
तुम दोनों को ऐसे उबालो
फिर थोड़ी सी कॉफ़ी मिला लो
और चम्मच से ऐसे हिलाओ
बनी कैसी तुम पी के बताओ
छी छी छी ये कोई कॉफ़ी है
शक्कर तो है ही नहीं
प्यार है अपना शक्कर से मीठा
शक्कर न इसमें मिलाना

दफ़्तर को देर हो गई
अरे दफ़्तर को देर हो गई
…………………………………………
Daftar ko der ho gayi-haisiyat 1984

Artists: Jeetendra, Jaya Prada

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP