ज़माने में सबसे पुरानी-लवर्स १९८३
से एक हैं कुमार गौरव जिनकी पहली फिल्म और उसका
संगीत खूब चला यूँ कहें कि दौड़ा. उसके बाद उन्हें वो
आनंद प्राप्त नहीं हुआ.
सन १९८३ की फिल्म लवर्स से अगला गीत सुनते हैं
जिसे गाया है लता मंगेशकर और अमित कुमार ने. इसे
आनंद बक्षी ने लिखा है और इसकी धुन तैयार की है
राहुल देव बर्मन ने.
गीत में ऐतिहासिक प्रेमी जोड़ियों को याद किया गया
है और इसे फिल्माने में काफी मेहनत की गई है. वो
क्या है आप कितनी भी मेहनत कर लो, पिक्चर नहीं
चलने की सूरत में सब कसरत बेकार चली जाती है.
गीत के बोल:
ज़माने में सबसे पुरानी
यही प्यार की है कहानी
यही प्यार की है कहानी
ज़माने में सबसे पुरानी
यही प्यार की है कहानी
यही प्यार की है कहानी
खुदा ने यह दिल क्यों बनाया
यहाँ जिसने भी दिल लगाया
खुदा ने यह दिल क्यों बनाया
यहाँ जिसने भी दिल लगाया
ओ ओ ओ सितम उसपे लोगों ने ढाया
किसी ने न की मेहरबानी
यही प्यार की है कहानी
यही प्यार की है कहानी
ये दुनिया है दीवार कोई
तरसता है इस पार कोई
ये दुनिया है दीवार कोई
तरसता है इस पार कोई
हो ओ ओ तडपता है उस पार कोई
गुज़रती है यूँ जिंदगानी
यही प्यार की है कहानी
यही प्यार की है कहानी
जियें प्यार में लोग कैसे
के सोनी ते महिवाल जैसे
जियें प्यार में लोग कैसे
के सोनी ते महिवाल जैसे
हो ओ ओ मरे डूब कर दोनों ऐसे
के रोया चनादां भी पानी
यही प्यार की है कहानी
यही प्यार की है कहानी
ज़माने में सबसे पुरानी
यही प्यार की है कहानी
यही प्यार की है कहानी
……………………………………….
Zamane mein sabse purani-Lovers 1983
Artists: Kumar Gaurav, Padmini Kolhapure
0 comments:
Post a Comment