बरसात में हमसे मिले-बरसात १९४९
ही नए युग का शुभारंभ हुआ जिसमें मधुरता के साथ थोड़ी
गति भी थी जो समय के हिसाब से ज़रूरी भी थी. ३० के
दशक की गीतों की गति ४० के दशक तक बरकरार रही और
उसमें थोडा बहुत फेर बदल अनिल बिश्वास, खेमचंद प्रकाश,
सी. रामचंद्र और नौशाद ने किया मगर आमूल चूल परिवर्तन
इस जोड़ी के आगमन के बाद ही हुआ.
सुनते हैं सन १९४९ की चर्चित फिल्म बरसात से शीर्षक गीत
जिसे शैलेन्द्र ने लिखा है. लता मंगेशकर और समूह ने इसे
गाया है. शंकर जयकिशन की अनेक खूबियों में से एक उनकी
फिल्मों के शीर्षक गीत भी हैं जो बेहद लोकप्रिय हैं.
गीत में मिलन और बिछुडन के भाव एक साथ हैं. दूसरे अंतरे
में तक धिना धिन बंद हो जाती है. कोरस गाने वाले दिखना
बंद हो जाते हैं और फिर दोनों नायक और उनकी गाडी भी
ओझल हो जाती है, रह जाता है धूल का गुबार और नायिका
की हाय.
गीत के बोल:
तक धिना धिन धिना धिन
तक धिना धिन
बरसात में
तक धिना धिन
बरसात में हमसे मिले तुम सजन तुमसे मिले हम
बरसात में
तक धिना धिन
बरसात में हमसे मिले तुम सजन तुमसे मिले हम
बरसात में
तक धिना धिन
नैनों से झाँके जी मस्त जवानी
मेरी मस्त जवानी
कहती फिरे दुनिया से दिल की कहानी
मेरे दिल की कहानी
उनकी जो मैं उनसे कैसी शरम
उनकी जो मैं उनसे कैसी शरम
कैसी शरम
बरसात में
तक धिना धिन
बरसात में हमसे मिले तुम सजन तुमसे मिले हम
बरसात में
तक धिना धिन
प्रीत ने सिंगार किया मैं बनी दुल्हन
मैं बनी दुल्हन
सपनों की रिमझिम में नाच उठा मन
मेरा नाच उठा मन
आज मैं तुम्हारी हुई तुम मेरे सनम
आज मैं तुम्हारी हुई तुम मेरे सनम
तुम मेरे सनम
बरसात में
तक धिना धिन
बरसात में हमसे मिले तुम सजन तुमसे मिले हम
बरसात में
तक धिना धिन
ये समाँ है जा रहे हो कैसे मनाऊँ
कैसे मनाऊँ
ये समाँ है जा रहे हो कैसे मनाऊँ
कैसे मनाऊँ
मैं तुम्हारी राह में ये नैन बिछाऊँ
नैन बिछाऊँ
जो ना आओ तुमको मेरी जान की क़सम
जान की क़सम
बरसात में
बरसात में हमसे मिले तुम सजन तुमसे मिले हम
बरसात में
देर ना करना कहीं ये आस टूट जाये
साँस छूट जाये
देर ना करना कहीं ये आस टूट जाये
साँस छूट जाये
तुम ना आओ दिल की लगी मुझको ही जलाये
ख़ाक में मिलाये
आग की लपटों में पुकारे ये मेरा ग़म
मिल ना सके हाय मिल ना सके हम
मिल ना सके हाय मिल ना सके हम
………………………………………………………
Barsaat mein hamse mile tum sajan-Barsaat 1949
Artist: Nimmi, Raj Kapoor, Premnath
0 comments:
Post a Comment