Jan 10, 2020

सुन चम्पा सुन तारा-अपना देश १९७२

अपना देश सन १९७२ की फिल्म है. अपने देश के
आज के हालात देख के इस फिल्म की याद आती है.

समय समय पर बॉलीवुड में उद्देश्यपूर्ण, सार्थक और
सन्देश देने वाली फिल्मों का निर्माण हुआ है. इनका
कुछ प्रतिशत जनता पर असर तो होता ही है. इसे
यूँ कहें, फिल्म के किस हिस्से से किस व्यक्ति पर
कैसा असर होगा ये अलग अलग अनुभव में आते
हैं.

गीत में चुनाव के बाद के जश्न का माहौल है. इसे
लिखा है आनंद बक्षी ने और इसकी धुन तैयार की
है आनंद बक्षी ने. लता मंगेशकर और किशोर कुमार
ने इसे गाया है. ये बेहद लोकप्रिय युगल गीत है.




गीत के बोल:

सुन चम्पा सुन तारा कोई जीता कोई हारा
अरे बड़ा मज़ा आये हाय सुनो मेरी बात
झूमें नाचें गायें चलो आज सारी रात
सुन चम्पा सुन तारा कोई जीता कोई हारा
अरे बड़ा मज़ा आये हाय सुनो मेरी बात
झूमें नाचें गायें चलो आज सारी रात
सुन री चम्पा सुन तारा
वो मारा

सच के गले में पड़ी माला
झूठों का तो मुँह हुआ काला हो ओ
सच के गले में पड़ी माला
झूठों का तो मुँह हुआ काला
कैसे हुआ ऐसे हुआ
कैसे हुआ ऐसे हुआ हैरान है जग सारा

सुन चम्पा सुन तारा कोई जीता कोई हारा
अरे बड़ा मज़ा आये हाय सुनो मेरी बात
झूमें नाचें गायें चलो आज सारी रात
सुन चम्पा सुन तारा
वो मारा

बन्दा हूँ मैं तो सीधा सादा
करता हूँ तुमसे मैं ये वादा हो हो
बन्दा हूँ मैं तो सीधा सादा
करता हूँ तुमसे मैं ये वादा
आज से होगा वो दुख मेरा
आज से होगा वो दुख मेरा दुख है जो तुम्हारा

सुन चम्पा सुन तारा कोई जीता कोई हारा
अरे बड़ा मज़ा आये हाय सुनो मेरी बात
झूमें नाचें गायें चलो आज सारी रात
सुन री चम्पा सुन तारा
वो मारा

छम छम जो बाजे मेरी पायल
दिल दुश्मनों के हुये घायल हो ओ
छम छम जो बाजे मेरी पायल
दिल दुश्मनों के हुये घायल
इस जीवन पे सबका हक़ है
इस जीवन पे सबका हक़ है अपना है ये नारा

सुन चम्पा सुन तारा कोई जीता कोई हारा
अरे बड़ा मज़ा आये हाय सुनो मेरी बात
झूमें नाचें गायें चलो आज सारी रात
सुन चम्पा सुन तारा
सुन चम्पा सुन तारा कोई जीता कोई हारा
अरे बड़ा मज़ा आये हाय सुनो मेरी बात
झूमें नाचें गायें चलो आज सारी रात
सुन चम्पा सुन तारा
वो मारा
…………………………………………………
Sun champa sun tara-Apna Desh 1972

Artists: Mumtaz, Rajesh Khanna

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP