Jan 9, 2020

सांवरे सुनाओ बांसुरी-बसेरा १९८१

फ़िल्मी भजन प्रस्तुत है फिल्म बसेरा से. सुन्दर भजन
है. गुलज़ार इसके रचयिता हैं!! आर डी बर्मन धुन
तैयार करने वाले. गायिका को आप पहचानते हैं.

वीडियो में सांवरे के दर्शन कम और भक्त-भक्तन के
दर्शन ज्यादा होते हैं. वाह रे निर्देशक. अब निर्देशक
रमेश तलवार हैं तो इस बात की वैलिड वजह भी है.
घूंघट में से नायिका का हेयर-कट दिखना भी ज़रूरी है.

गीत में जो कलाकार आपको दिखलाई देंगे उनके नाम
इस प्रकार से हैं-पूनम ढिल्लो, राजकिरण, एक बच्चा
जो अब जस अरोरा नाम से पहचाना जाता है, रेखा,
शशि कपूर और परदेसी.




गीत के बोल:

साँवरे सुनाओ बांसुरी
साँवरे सुनाओ बांसुरी
वृन्दाबनी राधा बनूँ
दुनिया कहे बांवरी
साँवरे सुनाओ बांसुरी
हो वृन्दाबनी राधा बनूँ
दुनिया कहे बांवरी
साँवरे सुनाओ बांसुरी

अपने आँगन बीज ले
अपने अंग में
अपने रंग में जो सींच ले
हो हो हो अपने आँगन बीज ले
अपने अंग में
अपने रंग में जो सींच ले
ऐसी फलूँ तेरी गली
दुनिया कहे सांवरी

साँवरे सुनाओ बांसुरी
हो वृन्दाबनी राधा बनूँ
दुनिया कहे बांवरी
साँवरे सुनाओ बांसुरी

तेरे मंदिर दीप में
तू जो भर दे अपनी ज्योति
इस सीप में
हो हो हो तेरे मंदिर दीप में
तू जो भर दे अपनी ज्योति
इस सीप में
तेरे चरण ऐसे पडूं
जैसे पड़े सांच्ली

साँवरे सुनाओ बांसुरी
हो वृन्दाबनी राधा बनूँ
दुनिया कहे बांवरी
साँवरे सुनाओ बांसुरी
………………………………………..
Sanwre sunao bansuri-Basera 1981

Artist: Poonam Dhillon

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP