चन्दन को चूम चूम-दिल आखिर दिल है १९८२
किसी किसी फिल्म के गानों के लिए २-३ गीतकारों
की ज़रूरत पड़ती रही. फिल्म बाजार के गानों के लिए
तो हर गाने के लिए अलग गीतकार है.
फिल्म दिल आखिर दिल है के लिए नक्श लायलपुरी,
निदा फाज़ली और इन्दीवर की सेवाएं ली गईं. आपने
दो गीतकारों के गीत तो सुन लिए अब सुनते हैं तीसरे
गीतकार इन्दीवर का लिखा गीत.
राखी और नसीरूदीन शाह पर फिल्माए गए इस गीत
को गाया है आशा भोंसले ने. नायिका का गोरा गोरा और
गुलाबी स्पॉट वाला चेहरा भी नायक को नहीं लुभा पा
रहा है. उसे अपनी फैंटेसी ही नज़र आ रही है. गीत
शायद एलिफेंटा की गुफाओं में फिल्माया गया है.
राखी सन १९४७ की पैदाइश हैं और नसीर १९५० की.
परवीन बाबी सन १९४९ में पैदा हुई थीं. फिल्म करते
समय दोनों की उम्र नसीर से ज्यादा थी. ये रेयर फिल्म
है अन्यथा हमने सुपर डुपर स्टारकास्ट देखी है जिसमें
६५ साल का नायक २३ साल की लड़की के साथ नज़र
आता है. नसीर इस गाने में क्या करना चाह रहे हैं
समझ नहीं आया.
बरसों पहले किसी बंदे ने एक फोरम में चर्चा के दौरान
चेहरे के भावों पर कुछ ये कहा था-कांसटिपेटेड लुक्स.
जब किसी के चेहरे पर ज़रूरत के मुताबिक़ भाव ना
आ पा रहे हों और कहीं कुछ अटका सा लगे तब ये
शब्द याद आते हैं. अब वो शख्स चाहे एन एस डी
का छात्र रहा हो या हिंद महासागर में डुबकी मार के
आया हो, जो दिख रहा है वो तो दिखेगा और जनता
समझेगी भी.
गीत के बोल:
चन्दन को चूम चूम मस्त है पवन
साहिल को चूम चूम मौज है मगन
समझो सजन प्यार की लगन
चन्दन को चूम चूम मस्त है पवन
साहिल को चूम चूम मौज है मगन
समझो सजन प्यार की लगन
चन्दन को चूम चूम मस्त है पवन
पत्थर की मूरत में प्यार पला है
रंगों में छंदों में प्यार ढला है
पत्थर की मूरत में प्यार पला है
रंगों में छंदों में प्यार ढला है
सिमटी है होंठों में मन की अगन
सिमटी है होंठों में मन की अगन
समझो सजन प्यार की लगन
चन्दन को चूम चूम मस्त है पवन
सर से पाँव तक प्यार हो पिया
रोशन कर देगा मन देह का दिया
सर से पाँव तक प्यार हो पिया
रोशन कर देगा मन देह का दिया
देखो तो छू के कोरा बदन
देखो तो छू के कोरा बदन
समझो सजन प्यार की लगन
चन्दन को चूम चूम मस्त है पवन
बांधे थे अग्नि के आगे बंधन
स्वीकार था मुझको अपनी दुल्हन
बांधे थे अग्नि के आगे बंधन
स्वीकार था मुझको अपनी दुल्हन
कर दो तो पूरे वो प्यार के वचन
कर दो तो पूरे वो बुखार के वचन
समझो सजन प्यार की लगन
चन्दन को चूम चूम मस्त है पवन
साहिल को चूम चूम मौज है मगन
समझो सजन प्यार की लगन
चन्दन को चूम चूम मस्त है पवन
……………………………………………..
Chandan ko choom choom-Dil aakhir dil hai 1982
Artists: Rakhi, Parveen babi, Naseeruddin Shah
0 comments:
Post a Comment