Feb 12, 2020

मैं दीवाना दिल दीवाना-ज़मीन आसमान १९८४

हम गाने क्यूँ देखते हैं और सुनते हैं उसकी मुख्य
वजह मनोरंजन है. कभी कभी गानों से ज्ञानार्जन
भी हो जाता है. दुःख भंजन भी हो जाता है. कितने
काम के हैं ये गाने.

आपने विंटेज कार या तांगा नहीं देखा है तो इस गाने
को एक बार देख लें. नायक नायिका तरह तरह की
सवारी का लुत्फ़ लेते हुए चौपाटी पर पहुँच जाते हैं.

अनजान का गीत है, आर डी बर्मन का संगीत और
इसे किशोर कुमार ने गाया है.



गीत के बोल:

मैं दीवाना दिल दीवाना तू दीवानी या या
मानो मानो या ना मानो मेरी जान
मेरे जैसा दिल जवान होगा कोई ना यहाँ
मानो मानो या ना मानो मेरी जान
मेरे जैसा दिल जवान होगा कोई ना यहाँ

हर मोड पे दिल से दिल कैसे टकरा गया
समझो तो किस्मत का आखिर इशारा है क्या
हर मोड पे दिल से दिल कैसे टकरा गया
समझो तो किस्मत का आखिर इशारा है क्या
दो दिलों की दोस्ती ये
दो दिलों की दोस्ती ये है पुरानी या या
मानो मानो या ना मानो मेरी जान
मेरे जैसा दिल जवान होगा कोई ना यहाँ
मानो मानो या ना मानो मेरी जान
मेरे जैसा दिल जवान होगा कोई ना यहाँ

सूरत ये आँखों से दिल में उतरती गई
बातों ही बातों में ये बात बढती गई
अजी सूरत ये आँखों से दिल में उतरती गई
बातों ही बातों में ये बात बढती गई
बेइरादा बन गई है
बेइरादा बन गई है क्या कहानी या या
मानो मानो या ना मानो मेरी जान
मेरे जैसा दिल जवान होगा कोई ना यहाँ
मानो मानो या ना मानो मेरी जान
मेरे जैसा दिल जवान होगा कोई ना यहाँ

जाने तमन्ना मेरे दिल को पहचान लो
बेंतर यही है के साथी मुझे मान लो
जाने तमन्ना मेरे दिल को पहचान लो
बेंतर यही है के साथी मुझे मान लो
दिल मिलें तो झूम जाये
दिल मिलें तो झूम जाये जिंदगानी या या
हे मानो मानो या ना मानो मेरी जान
मेरे जैसा दिल जवान होगा कोई ना यहाँ
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
………………………………………………………
Main deewana dil deewana-Zameen aasman 1984

Artists: Sanjay Dutt, Anita Raj

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP