Mar 28, 2020

चोरी चोरी छुपे छुपे घर मेरे-सोने पे सुहागा १९८८

कभी कभी किसी कलाकार के एक्सप्रेशन किसी दूसरे कलाकार
की याद दिलाते हैं. किस गीत में कौन सा सिम्बल छुपा हो
मालूम नहीं.

बप्पी को जीतू भाई की फिल्मों के लिए काफी गाने कम्पोज़
करने का मौका मिला. कम्पोज़ से याद आया कि डि-कम्पोज़
इसकी बिलकुल उलट प्रक्रिया है. दिमाग का दही बनाना और
उसका रायता फैलाना दो अलग अलग चीज़ें हैं.

हम भटक गए क्या, कमिंग बैक टू द पॉइंट-गीत के शुरू में
जो मुद्राएँ बनाई गयी हैं वो जीतेंद्र और उनकी अभिनेत्रियों की
याद दिलाती हैं. फिर नायक लगाता है एक जोर का जंप.
जम्पिंग जैक की याद ताज़ा कराने के लिए. याद क्या दिलाना
जी वो तो इस फिल्म में मौजूद हैं.

इस ट्रिब्यूट पे बाद नायक अपनी दुनिया में वापस आ जाता है.
मैं लिखना चाहता था -अपनी औकात पे वापस आ जाता है.
एक तो पहले ही पाठकों की ठक ठक कम हो गयी है, ऐसे
आर्टिकल लिखने पे तो और दूर भागेंगे न जी.

ये क्या हुआ भई, दो पंक्ति गा के ही हीरोईन तो लेडी-पहलवान
दिखने लगी. कुछ देर तक तो सब ठीक ठाक है, उसके बाद
फैशन परेड का एक और दौर. लाल सफ़ेद के कॉम्बिनेशन में
कंगना ओए होए कंगना हो रहा है. मानते हो ना ऑरेंज बार
वैनीला फेनिला से कहीं ज्यादा बिकती है. अब ये तो बता दो
पहाड़ पे कुल्फी वाला चढा कैसे. जादू से ऑरेंज बार गुलाब का
फूल हो जाती है. यार कैसे करते हो हमें भी बतला दो नूडल्स
को समोसा बना लिया करें.

और एक और दौर नए फैशन का. कोरेओग्राफर या तो कोरिया
घूम के आया था गाने के पहले या फिर तीखा उसल-मिसल खा
के आया था. गाने को मनोरंजन के लिए ८/१० नंबर. वैसे मेरी
११/१० नंबर देने कि इच्छा है मगर हंग-मामा और वोई-कोई
जैसी साइटें हमेशा खडूस मास्टर की तरह कम नंबर देती हैं.
कम नंबर देने से पता चलता है कि मास्टरजी कितने स्ट्रिक्ट
हैं.

DNA(डेली न्यूसेंस एनालिसिस) में आज बस इतना ही. आपको
आज ये बतलाना है कि ये दोनों किस हिस्टोरिकल मोन्यूमेंट के
आस पास गाना गा रहे हैं.




गीत के बोल:


चोरी चोरी छुपे छुपे घर मेरे आना
भैया तेरा घर पे ना हो तब तू बुलाना
ता ना ना तन्नना ता ना ना तन्नना
ता ना ना तन्नना ता ना ना तन्नना
ता ना ना तन्नना ता ना ना तन्नना
ता ना ना तन्नना ता ना ना तन्नना
रात को आती है तेरी याद कई बार
रात को आती है तेरी याद कई बार
नींद आये तो मेरे ख्वाबों में आना
ता ना ना तन्नना ता ना ना तन्नना
ता ना ना तन्नना ता ना ना तन्नना

मेरी पड़ोसन को बना लेना सहेली
कभी कभी मुझसे मिलने आना अकेली
मेरी पड़ोसन को बना लेना सहेली
कभी कभी मुझसे मिलने आना अकेली
तुझको देखते हैं तुझसे सोचते हैं हम
नींद में भी घर तेरे ले आयेंगे कदम
आऊँगी ऐसे ना कहीं जाऊँगी जाना
ता ना ना तन्नना ता ना ना तन्नना
ता ना ना तन्नना ता ना ना तन्नना
ता ना ना तन्नना ता ना ना तन्नना
ता ना ना तन्नना ता ना ना तन्नना

छुट्टी के दिन मुझसे मिलने घर पे ना आना
होंगे सभी घर पे मिलेगा ना बहाना
अच्छा
छुट्टी के दिन मुझसे मिलने घर पे ना आना
होंगे सभी घर पे मिलेगा ना बहाना
काम के दिन आऊँगा तब काम बनेगा
तुझसे जुड़े नाम तभी काम बनेगा
दम हो निभाने का तभी बात बढ़ाना
ता ना ना तन्नना ता ना ना तन्नना
ता ना ना तन्नना ता ना ना तन्नना
………………………………………………………
Chori chori chhupe chhupe-Sone pe suhaga 1988

Artists: Anil Kapoor, Kimi Katkar

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP