Showing posts with label Dhan Daulat. Show all posts
Showing posts with label Dhan Daulat. Show all posts

Jul 8, 2020

जीना क्या अजी प्यार बिना-धन दौलत १९८०

आज ८ जुलाई अभिनेत्री नीतू सिंह का जन्मदिन है. इस
अवसर पर सुनते हैं फिल्म धन दौलत से एक गीत. इस
फिल्म में उनके साथ ऋषि कपूर ने काम किया था.

जीवन विडंबनाओं का नाम है जिसमें अजीब मोड और
पेचीदा स्तिथियाँ सामने आती रहती है. इस साल हमें
बॉलीवुड से काफी दुखद ख़बरें मिलीं. जीवन मरण का ये
चक्र दुनिया में सभी जगह निरंतर जारी है मगर जिस
हिस्से को कवरेज ज़्यादा मिलता है वहाँ से हमें ज़्यादा
ख़बरें सुनाई और दिखलाई देती हैं.

आज फिल्म की अभिनेत्री का जन्मदिन है और फिल्म
धन दौलत के निर्देशक हरीश शाह ७ जुलाई को अलविदा
कह गए थे. निर्माता हरीश शाह की बतौर निर्देशक पहली
फिल्म थी-धन दौलत. नामचीन लोगों के जन्मदिन हमें
याद रह जाते हैं मगर कम सुने नामों की सुध लेने वाले
मीडिया में गिने चुने लोग ही हैं.

गीत लिखा है मजरूह सुल्तानपुरी ने और इसकी तर्ज़
बनाई है आर डी बर्मन ने. इसे गाया है किशोर कुमार और
आशा भोंसले ने.




गीत के बोल:

जीना क्या अजी प्यार बिना
जीवन के यही चार दिना
जीना क्या अजी प्यार बिना
जीवन के यही चार दिना
धन दौलत बिना चले मगर
ज़िन्दगी ना चले यार बिना
मिली दुनिया तो मजा है के मिले दिल भी
बिंदिया भी चमके तो बजे पायल भी
मिली दुनिया तो मजा है के मिले दिल भी
बिंदिया भी चमके और बजे पायल भी

जीना क्या अजी प्यार बिना
जीवन के यही चार दिना
धन दौलत बिना चले मगर
ज़िन्दगी ना चले यार बिना
मिली दुनिया तो मजा है के मिले दिल भी
बिंदिया भी चमके तो बजे पायल भी
जीना क्या अजी प्यार बिना
जीवन के यही चार दिना

सपने पूरे हुए आज दिन फिरते नहीं देरी
सुन ओ मेरे हसीं आज एक तू ही नहीं
साडी दुनिया है मेरी
सपने पूरे हुए आज दिन फिरते नहीं देरी
सुन ओ मेरे हसीं आज एक तू ही नहीं
सारी दुनिया है मेरी
हाँ मिली दुनिया तो मजा है के मिले दिल भी
बिंदिया भी चमके तो बजे पायल भी
मिली दुनिया तो मजा है के मिले दिल भी
बिंदिया भी चमके तो बजे पायल भी

जीना क्या अजी प्यार बिना
जीवन के यही चार दिना
धन दौलत बिना चले मगर
ज़िन्दगी ना चले यार बिना

सोने चांदी का वो दिल क्या
जो न दिल के काम आये
यहाँ तो तेरी कसम प्यार वालों में सनम
अपना पहला नाम आये
सोने चांदी का वो दिल क्या
जो न दिल के काम आये
यहाँ तो तेरी कसम प्यार वालों में सनम
अपना पहला नाम आये
मिली दुनिया तो मजा है के मिले दिल भी
बिंदिया भी चमके तो बजे पायल भी

जीना क्या अजी प्यार बिना
जीवन के यही चार दिना
धन दौलत बिना चले मगर
ज़िन्दगी ना चले यार बिना
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
………………………………………….
Jeena kay aji pyar bina-Dhan daulat 1980

Artists: Rishi Kapoor, Neetu Singh

Read more...

Sep 25, 2009

हो जाए फ़िर उस दिन का-धन दौलत १९८०

जिन गानों के साथ आप जुडाव महसूस करें वे अनूठे होते हैं।
युवा पीड़ी का प्रतिनिधित्व करते ऋषि कपूर और नीतू सिंह इस
गाने में प्रेमी प्रेमिकाओं को कुछ सुझाव देते से प्रतीत होते हैं।
नोक झोंक करने के नायाब नुस्खे.......
इसको देख के आज भी वही आनंद आता है जो फ़िल्म रिलीज़ होने
के वक्त इसको थेयटर में देखने पर आया था। फ़िल्म का नाम है
धन दौलत और इसको गाने वाले गायक गायिका हैं-किशोर और आशा।
धुन बनाई है राहुल देव बर्मन ने। सभी संगीतकारों ने लगभग घोडे की टापों
पर संगीत दिया है। इधर थोड़ा सा अलग हटके है, है न आर. डी. बर्मन के
भक्तों ;)

किसी महानुभाव ने, जो एकमात्र विडियो उपलब्ध था, उसको
यू ट्यूब के करता- धर्ताओं से शिकायत करके उसको हटवा
दिया है, इसलिए अब पेश है उसका ऑडियो का लिंक.


R D Burman - Ho Jaye Phir - Dhan Daulat - Kishore & Asha - Click here for the funniest movie of the week


गाने के बोल
:

हो जाए फ़िर उस दिन का जो वादा है
बोलो मेरी राधा क्या इरादा है

अरे बोलो बोलो जाने जहाँ
ये मौका मिलता है कहाँ
हाय रे आओ ना यार शर्माओ ना
हाय रे आओ ना यार शर्माओ ना

खो गई मेरी चुनरी
घर तो जाने दे
बन ठन के दुबारा मुझको आने दे
अरे मैं हूँ तेरी जाने जहाँ
निकल कर जाऊंगी कहाँ
हाय रे जाने दे
लौट कर आने दे
हाय रे जाने दे
लौट कर आने दे

तूने किया जो भी दिल था तेरा
अरमान मेरा भी निकले ज़रा

जोडूं मैं हाथ मेरी शकल तो देखो
ठंडी से मेरा हाल है बुरा

आजा बेदर्दी, मौसम की सर्दी
कर देगा दूर मेरी आहों का धुआं,
हाय रे आओ ना यार शर्माओ ना
हाय रे आओ ना यार शर्माओ ना

खो गई मेरी चुनरी
घर तो जाने दे
बन ठन के दुबारा मुझको आने दे
अरे मैं हूँ तेरी जाने जहाँ
निकल कर जाऊंगी कहाँ
हाय रे जाने दे
लौट कर आने दे
हाय रे जाने दे
लौट कर आने दे

जैसे तू चाहे वो बात कहूं
दिन को भी तेरे लिए रात कहूं
तुम जो कहो तो जानी मैं भी तुम्हे
दिन में सितारे दिखला के रहूँ

तेरे लिए तो ये दिल्लगी है
मेरी तो जान चली जायेगी यहाँ

हाय रे जाने दे
या तो मर जाने दे

हाय रे जाने दे
या तो मर जाने दे

हो जाए फ़िर उस दिन का जो वादा है
बोलो मेरी राधा क्या इरादा है

अरे बोलो बोलो जाने जहाँ
ये मौका मिलता है कहाँ
हाय रे आओ ना यार शर्माओ ना
हाय रे आओ ना यार शर्माओ ना

खो गई मेरी चुनरी
घर तो जाने दे
बन ठन के दुबारा मुझको आने दे
अरे मैं हूँ तेरी जाने जहाँ
निकल कर जाऊंगी कहाँ
हाय रे जाने दे
लौट कर आने दे
हाय रे जाने दे
लौट कर आने दे

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP