Showing posts with label Ek haseena do deewane. Show all posts
Showing posts with label Ek haseena do deewane. Show all posts

Apr 18, 2018

दो कदम तुम भी चलो-एक हसीना दो दीवाने १९७२

सन १९७२ की फिल्म एक हसीना दो दीवाने से मुकेश का
गाया एक बढ़िया गीत आपको सुनवाया था कुछ पोस्ट पहले.
अब सुनते हैं उसका युगल संस्करण. मुकेश और लता के
गाये इस गीत को लिखा है काफ़िल अज़र ने. धुन एक बार
फिर से कल्याणजी आनंदजी की है.

गीत जीतेंद्र और बबीता पर फिल्माया गया है.




गीत के बोल:

दो कदम तुम भी चलो दो कदम हम भी चलें
दो कदम तुम भी चलो दो कदम हम भी चलें
दो कदम तुम भी चलो दो कदम हम भी चलें
मंजिलें प्यार की
मंजिलें प्यार की आएँगी चलते चलते
दो कदम तुम भी चलो दो कदम हम भी चलें

कल तक तो अनजान थी हमारी रहे प्यार की
हमसे रहे प्यार की
लेकिन अपनी हो गए अब तो बाहें प्यार की
अब तो बाहें प्यार की
अब हमें ये जहाँ
अब हमें तो ये जहां देखेगा जलते जलते
दो कदम तुम भी चलो दो कदम हम भी चलें
दो कदम तुम भी चलो दो कदम हम भी चलें


मेरी जो भी सोच थी उसका ही तुम रूप हो
उसका ही तुम रूप हो
मैं हूँ नदिया तुम घटा मैं छाया तुम धूप हो
मैं छाया तुम धूप हो
प्यार अब ये हो जवान
प्यार अब ये हो जवान आँखों में पलते पलते
दो कदम तुम भी चलो दो कदम हम भी चलें
दो कदम तुम भी चलो दो कदम हम भी चलें

ऐसी ही एक शाम थी देखा था जब आपको
देखा था जब आपको
तुम इस ढलती शाम को रोको तो कुछ बात हो
रोको तो कुछ बात हो
जाने से जायेंगे
जान से जायेंगे शाम के ढलते ढलते
दो कदम तुम भी चलो दो कदम हम भी चलें
मंजिलें प्यार की
मंजिलें प्यार की आएँगी चलते चलते
दो कदम तुम भी चलो दो कदम हम भी चलें
.............................................................................
Do kadam tum bhi chalo-Ek haseena do deewane 1972

Artists: Babita, Jeetendra

Read more...

Apr 2, 2018

दो कदम तुम ना चले-एक हसीना दो दीवाने १९७२

समय के साथ इंसान के सारे गिले-शिकवे और गीले-सूखे
खत्म होते चलते हैं. ये सिर्फ इस वजह से नहीं होता है कि
इंसान उदार हो चला है और सबको भुलाता और माफ करता
चलता है बल्कि इस वजह से भी कि कई चीज़ों पर उसका
बस नहीं चलता.

सुनते हैं फिल्म एक हसीना दो दीवाने फिल्म से मुकेश का
गाया एक उम्दा गीत जो इन्दीवर की कलम से निकला है.
इसका संगीत कल्याणजी आनंदजी ने तैयार किया है. इसे
नामवर नाम के गीतकार ने लिखा है.



गीत के बोल:

दो कदम तुम ना चले दो कदम हम न चले
दो कदम तुम ना चले दो कदम हम न चले
आरजुओं के दिए बुझ गए जलते जलते
दो कदम तुम ना चले दो कदम हम न चले

हम तो आँखों में बसा लेंगे तुम्हारे गम को
हम तो आँखों में बसा लेंगे तुम्हारे गम को
तुम कभी भूल के भी याद न करना हमको
अपनी मंजिल तुम्हें मिल जायेगी चलते चलते

दो कदम तुम ना चले दो कदम हम न चले
आरजुओं के दिए बुझ गए जलते जलते
दो कदम तुम ना चले दो कदम हम न चले

वक्त ने ज़हर भरा प्यार के पैमानों में
वक्त ने ज़हर भरा प्यार के पैमानों में
सो गए ख्वाब सुलगते हुए वीरानों में
जान से जायेंगे हम दर्द के ढलते ढलते

दो कदम तुम ना चले दो कदम हम न चले
आरजुओं के दिए बुझ गए जलते जलते
दो कदम तुम ना चले दो कदम हम न चले
..............................................................................
Do kadam tum na chale-Ek haseena do deewane 1972

Artists: Jeetendra, Babita

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP