Showing posts with label Jaagir. Show all posts
Showing posts with label Jaagir. Show all posts

Nov 23, 2017

चोर तेरा नाम है-जागीर १९८४

एक युगल गीत सुनते हैं लता मंगेशकर और किशोर कुमार की
आवाजों में. फिल्म जागीर का ये गीत मिथुन और शोमा आनंद
पर फिल्माया गया है. गीत है आनंद बक्षी का और इसका संगीत
आर डी बर्मन की देन है.

फिल्म की शुरुआत में घोड़े दौडाने के समय बजाय जाने वाला
संगीत है और घोड़े की हिनहिनाहट भी है. नायिका और घोडा दोनों
ही तंदुरुस्त हैं. तंदुरुस्त नायिकाओं वाली फ़िल्में दक्षिण भारत
में बहुतायत में हैं. नयी पीढ़ी की नायिकाओं में ज़रूर कुछ
छरहरी काया वाली तारिकाएं दिखती हैं.



गीत के बोल:

चोर तेरा नाम है चितचोर तेरा नाम है
चोर तेरा नाम है चितचोर तेरा नाम है
हो नींद चुराना चैन उड़ाना ये तो तेरा काम है
चोर तेरा नाम है चितचोर तेरा नाम है
हो नींद चुराना चैन उड़ाना ये तो तेरा काम है

आहिस्ता आहिस्ता चुपके चुपके चोरी चोरी
आहिस्ता आहिस्ता चुपके चुपके चोरी चोरी
मेरे मन पे फेंकी तूने ये नैनों की डोरी
मेरी तौबा मेरे सर पे झूठा ये इलज़ाम है

अरे चोर तेरा नाम है चितचोर तेरा नाम है
हो नींद चुराना चैन उड़ाना ये तो तेरा काम है
चोर तेरा नाम है चितचोर तेरा नाम है

तेरी आँखें तेरी बातें तेरी जुल्फें तौबा
तेरी आँखें तेरी बातें तेरी जुल्फें तौबा
अरे प्यार करेगा जो तुझको कैसे पागल ना होगा
पागल प्रेमी प्रेम है पापी रूप यूँ ही बदनाम है

अरे चोर तेरा नाम है चितचोर तेरा नाम है
हो नींद चुराना चैन उड़ाना ये तो तेरा काम है
चोर तेरा नाम है चितचोर तेरा नाम है

अरे किसने की चोरी बरजोरी मुश्किल है ये कहना
अरे इस हालत में कुछ कहने से अच्छा है चुप रहना
कुछ ना कहना यूँ चुप रहना प्यार भरा पैगाम है

अरे चोर तेरा नाम है चितचोर तेरा नाम है
हो नींद चुराना चैन उड़ाना ये तो तेरा काम है
चोर तेरा नाम है चितचोर तेरा नाम है
.........................................................................
Chor tera naam hai-Jaagir 1984

Artists: Mithun Chakravorty, Shoma Anand

Read more...

Jan 1, 2014

नया नया होता है पुराना पुराना-जागीर १९८४

गीत थोडा फिलोसोफिक, थोडा मस्तीवाला, थोडा रोमांटिक
थोडा जूतामार है. बहुत सारे रंग हैं इस गीत में अतः इसे
बहुरंगी गीत कह सकते हैं. नए साल के शुरू होते ही ‘नए’
शब्द पर गीत याद आने लगते हैं.  अब क्या किया जाए
भेडचाल का अनुसरण तो करना ही पड़ेगा ना, वरना हमें
भी पिछड़ा मान लिया जायेगा. समय के साथ चलना ही
पढता है सबको, नहीं तो समय उन्हें ऐसा करने पर मजबूर
कर देता है. पता नहीं क्यूँ थोड़े थोड़े दिन में मियां डार्विन
सही नज़र आने लगते हैं-सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट. सभी
युगों में ये प्रासंगिक है. अब फिट होने के मायने क्या हैं
वो गौर फरमाने वाली बात है. इस फिट शब्द के अर्थ में
ही रहस्य है. फिट से मतलब केवल मेंटली फिट या फिज़िकली
फिट होना नहीं है अपितु ज़माने से ताद्तम्य बिठाने की
कला में प्रवीण होना है. अब ये काम एक सींकिया पहलवान
भी बखूबी कर सकता है. उसके लिए १०-१० किलो के बल्ले
होना ज़रूरी नहीं है.

गीत सुना जाए, शायद मैं पॉइंट से भटक कर सिली पॉइंट
की तरफ बढ़ रहा हूँ, क्या करूं क्रिकेट खेलते वक्त भी मैं ऐसे
ही अपनी पोजीशन से सरक जाया करता था. खराब आदत
है. गाना गाया है आशा और किशोर ने. आनंद बक्षी का
दर्शनवाद है और पंचम का वायलिन-तबला-सारंगी है.




गीत के बोल:

सच कहता है
सच कहता है ये सारा ज़माना
सच कहता है ये सारा ज़माना
नया नया होता है पुराना पुराना
नया नया होता है पुराना पुराना
ये तो कहावत है बरसों पुरानी
सोचो नयी कोई छेड़ो कहानी 
क्या उनसे कह दो हमने ये माना
क्या उनसे कह दो हमने ये माना
नया नया होता है पुराना पुराना
अरे नया नया होता है पुराना पुराना

नए में चमक है पुराने में क्या है
नए में चमक है पुराने में क्या है
नया न कुछ हो तो ज़माने में क्या है
चमकता जो कुछ नहीं है वो सोना
पुराना है इंसान नया है खिलौना
खिलौने की झूठी, खिलौने की झूठी
खिलौने की झूठी चमक पे न जाना
नया नया होता है पुराना पुराना
अरे नया नया होता है पुराना पुराना

मोहब्बत की मस्ती में जो एक निशानी
मोहब्बत की मस्ती में जो एक निशानी
वो होती है तस्वीर कोई पुरानी
पुराने चंद साथी मिले कहाँ पर
यहीं बात आती है सबकी जुबां पर
नया यार कोई
नया यार कोई लतीफा सुनाना
नया यार कोई लतीफा सुनाना
नया नया होता है पुराना पुराना
अरे नया नया होता है पुराना पुराना

जहाँ कल खड़े थे वहीँ के वहीँ हो
जहाँ कल खड़े थे वहीँ के वहीँ हो
तुम्हारा ज़माना गया तुम यहीं हो
अब और हम क्या कहें सोनिये
सब कुछ तो तुम कह गयीं
ज़मीन पे तुम हो और हम आसमान पर
हुआ क्या लगा चुप का ताला जुबां पर
नहीं याद क्या और कोई बहाना
नहीं याद क्या और कोई बहाना

नया नया होता है पुराना पुराना
नया नया होता है पुराना पुराना
सच कहता है ये सारा ज़माना
नया नया होता है पुराना पुराना
नया नया होता है पुराना पुराना
.............................................
Naya naya hota hai-Jaagir 1984

Artists: Dharmendra, Zeenat Aman

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP