Apr 3, 2009

मिलो न तुम तो -हीर रांझा १९७०

कैफी आज़मी के बोल, मदन मोहन की धुन और
लता मंगेशकर की आवाज़ , सभी कुछ है इस गाने में
और ये थोड़ा अलग हटके गीत है मदन मोहन के खजाने से।
ये एक सुपर हिट गीत है । फिल्माया गया है प्रिया राजवंश पर।
फ़िल्म का नाम हीर राँझा जिसमे राँझा की भूमिका निभाई
है राजकुमार ने । फ़िल्म चेतन आनंद की है, इसमे हीर की
भूमिका में प्रिया राजवंश है। गाने में राजकुमार की एक्टिंग
लाजवाब है ।



गाने के बोल:

मिलो न तुम तो हम घबराएं मिलो तो आँख चुराएं
हमें क्या हो गया है, हमें क्या हो गया है
तुम्ही को दिल का राज़ बताएं तुम्ही से राज़ छुपायें
हमें क्या हो गया है, हमें क्या हो गया है

ओ भोले साथिया ! देखी जो शोखी तेरे प्यार की
आँचल में भर ली हमने सारी बहारें संसार की
नई अदा से हम इतरायें पाई खुशी लुटाएं
हमें क्या हो गया है, हमें क्या हो गया है

ओ सोहणे जोगिया! रंग दे हमें भी इसी रंग में
फिर से सुना दे बंसी कलियाँ खिला दे गोरे अंग में
वही जो ताने आग लगायें उन्ही से आग बुझायें
हमें क्या हो गया है, हमें क्या हो गया है

मिलो न तुम तो हम घबराएं मिलो तो आँख चुराएं
हमें क्या हो गया है, हमें क्या हो गया है
....................................................................
Milo na tum to ham ghabrayen-Heera Ranjha 1970

Artist: Priya Rajvansh, Rajkumar

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP