तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया-कुदरत १९८१
फ़िल्म 'कुदरत' में ये हेमा मालिनी पर फिल्माया गया है। पूर्वजन्म
पर आधारित एक फ़िल्म राजेश खन्ना और हेमा मालिनी अभिनीत
सन १९७६ में आई थी महबूबा जो ज्यादा नहीं चली।
फ़िल्म कुदरत थोडी ज्यादा चली और इसका संगीत भी ज्यादा लोकप्रिय
हुआ जिसका ज्यादा श्रेय इस गीत को ही जाता है। गाने में शायद अपने
गौर किया हो या नहीं, बोलों के हिसाब से राजेश खन्ना रंगीले हैं और
वेशभूषा हेमा मालिनी की ज्यादा रंग बिरंगी है ;)
वैसे कई संगीत भक्तों का(पंचम भक्तों का) ऐसा अनुमान है कि 'छोडो
सनम काहे का गम' फ़िल्म का सबसे बढ़िया गीत है। कुछ का कहना
है-'हमें तुमसे प्यार कितना' फ़िल्म का सबसे अच्छा गीत है. इसमें
दो राय नहीं कि किशोर का गाया गीत बढ़िया है और ये भी फ़िल्म के
ज्यादा बजे गीतों में शामिल है मगर....
गाने के बोल:
तू ने ओ रँगीले कैसा जादू किया
तू ने ओ रँगीले कैसा जादू किया
पिया पिया बोले मतवाला जिया
बाहों में छुपा के ये क्या किया
ओ रे पिया ओ ...
तू ने ओ रँगीले कैसा जादू किया
पिया पिया बोले मतवाला जिया
पास बुला के, गले से लगा के
तू ने तो बदल डाली दुनिया
नए हैं नज़ारे, नए हैं इशारे
रही नो वो कल वाली दुनिया
सपने दिखाके तू ने ये क्या किया
ओ रे पिया ओ ...
तू ने ओ रँगीले कैसा जादू किया
पिया पिया बोले मतवाला जिया
ओ मेरे साजन कैसी ये धड़कन
शोर मचाने लगी मन में
जैसे लहराए नदिया का पानी
लहर उठे रे मेरे तन में
मुझ में समा के ये क्या किया
ओ रे पिया ओ ...
तू ने ओ रँगीले कैसा जादू किया
पिया पिया बोले मतवाला जिया
बाहों में छुपा के ये क्या किया
ओ रे पिया ओ ...
..............................................
Toone o rangeele kaisa jadoo-Kudrat 1981
Artists-Rajesh Khanna, Hema Malini
0 comments:
Post a Comment