Oct 28, 2009

तेरा मुझसे है पहले का नाता २ -आ गले लग जा १९७३

अब हीरो ने ये गीत पहले फ़िल्म में गा लिया
है तो उसक बच्चा भी वही गीत दोहराएगा ना ।
मुझको कुछ स्मायलीज़ की कमी हमेशा से
महसूस होती है ब्लॉगर की सुविधा में ।
इधर बच्चे का नाम तो मुझे मालूम नहीं मगर
गायिका का नाम बता सकता हूँ-सुषमा श्रेष्ठ जिनको
हम पूर्णिमा के नाम से जानते हैं। पूर्णिमा के नाम
से उन्होंने कई युगल गीत कुमार सानू के साथ गाये हैं ।



गाने के बोल:

सुषमा : ला ला ला ला, ला ला ला, ला ला ला...

तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई
यूँ ही नहीं दिल लुभाता कोई
जाने तू या जाने न
माने तू या माने न

देखो अभी खोना नहीं
कभी जुदा होना नहीं
अब के यूँही मिले रहेंगे दोनों
वादा रहा ये इस शाम का
जाने तू या जाने न
माने तू या माने न

तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई
यूँ ही नहीं दिल लुभाता कोई
तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई
यूँ ही नहीं दिल लुभाता कोई

आगे क्या है डैडी मैं तो भूल ही गया.....

किशोर: वादे गए बातें गई,
जागी जागी रातें गई
चाहा जिसे मिला नहीं
तो नही हमें गिला नहीं

अपना है क्या
जिए मारें चाहे कुछ हो
तुझको तो जीना रास आ गया

जाने तू या जाने न
माने तू या माने न

ला ला ला ला, ला ला ला, ला ला ला...
ला ला ला ला, ला ला ला, ला ला ला...

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP